भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से फोन पर बात कर उनका हाल जाना, साथ ही जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना भी की. शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए हैं.
मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से लगातार प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं और अन्य समाजसेवी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सीएम ने अपील करते हुए कहा था कि जो भी लोग उनसे मिले हैं, वो अपने आपको स्वस्थ रखें, होम क्वारेंटाइन या जो स्वस्थ रहने के लिए जरूरी कदम है, वो उठाएं.
मुख्यमंत्री अस्पताल में रहने के बावजूद भी सरकारी कामकाज संभाल रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह शाम को 4 बजे कोरोना की समीक्षा बैठक भी करेंगे. कोरोना के साथ ही लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों से चर्चा करेंगे.