ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एमपी के 4.83 करोड़ लोगों को मिला लाभ: पीएम - भोपाल समाचार

प्रदेश में शनिवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया.

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 1:19 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया.

80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन-पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, 'जब कोरोना शुरू हुआ तब से देश के 80 करोड़ से ज़्यादा गरीबों के घरों में मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है.' पीएम ने कहा, 'भारत ने कोरोना के संकट से निपटने की अपनी रणनीति में गरीबों को पहली प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, हमने पहले दिन से ही गरीबों के भोजन और रोजगार के बारे में सोचा.'

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर पीएम मोदी का संबोधन

पूरा देश मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है
एमपी में बाढ़ के स्थिति पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं. अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है. सीएम शिवराज और उनकी पूरी टीम मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य कर रही है. एनडीआरएफ हो, केंद्रीय बल हो या वायु सेना, इस स्थिति में मदद के लिए राज्य सरकार को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.'


पीएम ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
पीएम ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, 'आज अगर सरकार की योजनाएं जमीन पर तेजी से पहुंच रही हैं, इसके पीछे सरकार के कामकाज में आया परिवर्तन है. पहले की सरकारी व्यवस्था में एक विकृति थी. वो गरीब के बारे में सवाल भी खुद पूछते थे और जवाब भी खुद ही देते थे. जिस तक लाभ पहुंचाना है, उसके बारे में पहले सोचा ही नहीं जाता था'

देश में अब तक लगे 50 करोड़ वैक्सीन के डोज
देश में जारी वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार यानी 6 अगस्त को भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है. दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है, ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है.

100 हितग्राहियों को बैग में मिलेगी राशन सामग्री
बता दें कि एमपी में लागू हुई इस योजना के तहत प्रदेश की समस्त 25 हजार 435 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नोत्सव का आयोजन किया गया. प्रत्येक दुकान पर 100 हितग्राहियों को बैग में राशन सामग्री का वितरण की गई. यह आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. बता दें कि पीएमजीकेएवाई के तहत, प्रदेश में 4.83 करोड़ लाभार्थियों को 25000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन मिल रहा है.

बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं
भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया है. योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत हितग्राही को 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.

गुणवत्ता युक्त राशन का होगा वितरण,कलेक्टर को दिए निर्देश
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जिले की प्रत्येक राशन दुकान के माध्यम से पात्र परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का राशन वितरण सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रत्येक दुकान पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया जा रहा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया.

80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त राशन-पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, 'जब कोरोना शुरू हुआ तब से देश के 80 करोड़ से ज़्यादा गरीबों के घरों में मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है.' पीएम ने कहा, 'भारत ने कोरोना के संकट से निपटने की अपनी रणनीति में गरीबों को पहली प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, हमने पहले दिन से ही गरीबों के भोजन और रोजगार के बारे में सोचा.'

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर पीएम मोदी का संबोधन

पूरा देश मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है
एमपी में बाढ़ के स्थिति पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं. अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है. सीएम शिवराज और उनकी पूरी टीम मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य कर रही है. एनडीआरएफ हो, केंद्रीय बल हो या वायु सेना, इस स्थिति में मदद के लिए राज्य सरकार को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.'


पीएम ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
पीएम ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि, 'आज अगर सरकार की योजनाएं जमीन पर तेजी से पहुंच रही हैं, इसके पीछे सरकार के कामकाज में आया परिवर्तन है. पहले की सरकारी व्यवस्था में एक विकृति थी. वो गरीब के बारे में सवाल भी खुद पूछते थे और जवाब भी खुद ही देते थे. जिस तक लाभ पहुंचाना है, उसके बारे में पहले सोचा ही नहीं जाता था'

देश में अब तक लगे 50 करोड़ वैक्सीन के डोज
देश में जारी वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार यानी 6 अगस्त को भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है. दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है, ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है.

100 हितग्राहियों को बैग में मिलेगी राशन सामग्री
बता दें कि एमपी में लागू हुई इस योजना के तहत प्रदेश की समस्त 25 हजार 435 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नोत्सव का आयोजन किया गया. प्रत्येक दुकान पर 100 हितग्राहियों को बैग में राशन सामग्री का वितरण की गई. यह आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. बता दें कि पीएमजीकेएवाई के तहत, प्रदेश में 4.83 करोड़ लाभार्थियों को 25000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन मिल रहा है.

बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं
भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया है. योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत हितग्राही को 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.

गुणवत्ता युक्त राशन का होगा वितरण,कलेक्टर को दिए निर्देश
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बताया कि जिले की प्रत्येक राशन दुकान के माध्यम से पात्र परिवारों को अच्छी गुणवत्ता का राशन वितरण सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रत्येक दुकान पर निगरानी समितियों को सक्रिय किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.