भोपाल। कोरोना संकट के बीच लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है. इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है.
मध्यप्रदेश में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज भोपाल में पेट्रोल के दाम 88.16 प्रति लीटर है, जबकि शनिवार को 88.15 रुपए प्रति लीटर था यानी एक पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 80.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी मामूली इजाफा दर्ज किया गया है.
एमपी के चार बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम-
भोपाल
पेट्रोल 88.16 रुपये प्रति लीटर
डीजल 80.20 रुपये प्रति लीटर
इंदौर
पेट्रोल 88.18 प्रति लीटर
डीजल 80.28 प्रति लीटर
ग्वालियर
पेट्रोल 88.15 रुपये प्रति लीटर
डीजल 80.35 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर
पेट्रोल-88.20 रुपए प्रति लीटर
डीजल-80.07 रुपए प्रति लीटर