भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल और डीजल दोनों महंगे हुए हैं. देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में एक पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भोपाल में आज पेट्रोल 89.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.33 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
इंदौर में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इंदौर में आज पेट्रोल 89.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
ग्वालियर जिले में आज पेट्रोल और डीजल दोनों महंगा हुआ है. ग्वालियर में पेट्रोल जहां 38 पैसे महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दामों में 35 पैसों का इजाफा हुआ है. ग्वालियर में आज पेट्रोल 89.95 और डीजल 81.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
जबलपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. जबलपुर में आज पेट्रोल 89.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 81.30 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार है-
शहर | पेट्रोल | डीजल |
---|---|---|
भोपाल | 89.66 | 81.33 |
इंदौर | 89.69 | 81.36 |
ग्वालियर | 89.95 | 81.58 |
जबलपुर | 89.90 | 81.30 |