ETV Bharat / state

जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति, यशोधरा नृत्य ने भी किया मंत्रमुग्ध - Guru pankaj charan

जनजातीय संग्रहालय में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार में रविवार को राजस्थान की मांगणियार लोकगीत और उड़ीसा की ओम नमः शिवाय एवं यशोधरा नृत्य की प्रस्तुतियों का मंचन हुआ.

Presentation of Manganiyar at Tribal Museum
जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:57 PM IST

भोपाल। जनजातीय संग्रहालय में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार में रविवार को राजस्थान की मांगणियार लोकगीत और उड़ीसा की ओम नमः शिवाय एवं यशोधरा नृत्य की प्रस्तुतियों का मंचन हुआ. इस प्रस्तुति में 7 कलाकारों ने अपने गायन कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति


मांगणियार एक जाति होने के साथ-साथ एक पारंपरिक लोकगीत है. जो खुशियों के अवसर पर अलग-अलग गीतों के माध्यम से गाया जाता है. प्रस्तुति के दौरान गायन एवं हारमोनियम पर कपूर खान, ढोलक पर फकीर खान, कमाइचा पर गफूर खान खड़ताल पर करीम खान और भुंगर खान ने सहयोग किया. इसके बाद पदम श्री से सम्मानित ओडीसी नृत्य गुरु पंकज चरण दास ने ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी. जिसका निर्देशन अशोक कुमार घोंसला ने किया.

भोपाल। जनजातीय संग्रहालय में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार में रविवार को राजस्थान की मांगणियार लोकगीत और उड़ीसा की ओम नमः शिवाय एवं यशोधरा नृत्य की प्रस्तुतियों का मंचन हुआ. इस प्रस्तुति में 7 कलाकारों ने अपने गायन कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

जनजातीय संग्रहालय में मांगणियार की प्रस्तुति


मांगणियार एक जाति होने के साथ-साथ एक पारंपरिक लोकगीत है. जो खुशियों के अवसर पर अलग-अलग गीतों के माध्यम से गाया जाता है. प्रस्तुति के दौरान गायन एवं हारमोनियम पर कपूर खान, ढोलक पर फकीर खान, कमाइचा पर गफूर खान खड़ताल पर करीम खान और भुंगर खान ने सहयोग किया. इसके बाद पदम श्री से सम्मानित ओडीसी नृत्य गुरु पंकज चरण दास ने ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी. जिसका निर्देशन अशोक कुमार घोंसला ने किया.

Intro:भोपाल मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य गतिविधियों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रंखला उत्तराधिकार में आज राजस्थान की मांगणियार गायन लोकगीत और उड़ीसा की ओम नमः शिवाय एवं यशोधरा नृत्य की प्रस्तुतियों का मंचन संग्रहालय सभागार में हुआ


Body:कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के पारंपरिक लोक गीत मांगणियार गायन से हुई यह लोकगीत खुशियों के शुभ अवसर पर गाए जाने वाला गीत है इस प्रस्तुति में 7 कलाकारों ने अपने गायन कौशल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया मांगणियार एक पारंपरिक लोकगीत है मांगणियार एक जाति होने के साथ-साथ अपनी लोकगीत के लिए विख्यात है यह गायन खुशियों के अवसर पर अलग-अलग गीतों के माध्यम से अपनी खुशियों को प्रदर्शित करता है प्रस्तुति के दौरान गायन एवं हारमोनियम पर कपूर खान ढोलक पर फकीर खान कमाइचा पर गफूर खान हड़ताल पर करीम खान और भुंगर खान एवं उनके खान ने गायन में सहयोग किया इसके बाद की प्रस्तुति में पदम श्री से सम्मानित ओडीसी नृत्य गुरु पंकज चरण दास की प्रस्तुति ओम नमः शिवाय अशोक कुमार घोंसला के निर्देशन में हुई


Conclusion:इन दोनों प्रस्तुतियों के दौरान कई बार दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करतल ध्वनि कर दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.