भोपाल। कोविड अनलॉक को लेकर समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए नया प्रयोग करेंगे. भोपाल में जो पॉजिटिव मरीज आएंगे उनके घर के बाहर पॉजिटिव का स्टीकर लगाएंगे. इस योजना का उद्देश्य समाज में संक्रमण की स्प्रीडिंग को रोकना है. हमने एक फोन नंबर 1075 भी जारी किया है. जिस पर कोई भी शिकायत कर सकता है, इस पर संक्रमित मरीज की जानकारी दे सकते हैं.
- बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अगले 7 दिन इस बात को सुनिश्चित करना है. भोपाल में संक्रमण को रोकने के लिए अगले 7 दिन बहुत महत्वपूर्ण है. जागरूकता के साथ हमें अनुशासन में रहना होगा. जिस इलाके मे संक्रमण होगा वहां माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनेगा. माइक्रो कंटेनमेंट जोन के जरिए जिस कॉलोनी मे 5 मरीज वहां के लिए अलग नियम होगा, जहां 10 मरीज वहां अलग, 15 के लिए अलग, 20 के लिए अलग प्लानिंग होगी.
अनूठी पहलः कोरोना से हुई मौत, वृक्षारोपण से मिलेगी सच्ची श्रद्धांजलि
- मरीज का कॉन्टेस्ट हिस्ट्री को भी निकालेंगे
मंत्री सारंग ने कहा कि अगले 2 दिन तक अभियान चलाया जाएगा. जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जाएगी. साथ ही होम आइसोलेशन करने की व्यवस्था भी की जाएगी. जो लोग होम आइसोलेशन वाले मरीजों के घर पहुंचेंगे. उनके संपर्क में स्वास्थ विभाग और अन्य शासन के विभाग के कर्मचारी रहेंगे. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं, कि गांव-गांव जाकर टीम टेस्टिंग करेगी जिससे संक्रमण पर काबू पाया जा सके.