भोपाल। भोपाल गैस कांड के पीड़ितों को अब राज्य सरकार केंद्र की आयुष्मान योजना से जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है. केंद्र से अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 5 लाख गैस पीड़ितों को इसका फायदा मिलेगा.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि गैस कांड को लेकर सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार किया है. जो केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और वहां से मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि गैस पीड़ितों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिले. 1984 में हुए गैस कांड में भोपाल शहर के लाखों लोगों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ा था. इसके बाद सरकार ने गैस राहत अस्पताल भी खोला था, लेकिन कई बार ये सामने आया कि वहां पर सही तरीके से इलाज नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर गैस पीड़ितों ने कई बार सरकार से गुहार भी लगाई थी.
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है. अब देखना होगा कि केंद्र से कब तक इसको मंजूरी मिलती है. केंद्र मंजूरी देता है तो गैस पीड़ितों के लिए बड़ी राहत की खबर होगी.