भोपाल। मानसून सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2020-2021 के लिए बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वित्त विभाग ने इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर आगामी बजट के लिए प्लान मांगा है. बताया जा रहा है कि सभी विभागों को राजस्व बढ़ाने और गैर जरूरी योजनाओं पर फोकस ना रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा.
उम्मीद जताई जा रही है कि बजट में प्रवासी श्रमिकों और युवाओं से संबंधित योजनाओं पर सरकार का खास फोकस रहेगा. कोरोना जैसी महामारी की वजह से शिवराज सरकार 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपए का लेखानुदान अध्यादेश लाई थी, इसकी अवधि 31 जुलाई 2020 है. संभावना है कि इस बार का बजट करीब दो लाख करोड़ रुपये का होगा.
आगामी बजट में सरकार का मुख्य फोकस कृषि, सहकारिता, श्रम अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़ी योजनाओं पर खासतौर से रहेगा. हालांकि कृषि को लेकर सरकार के मुख्य फोकस में भावांतर योजना और फसल बीमा जैसी योजनाएं होंगी. बजट में सरकार अपनी नई फसल बीमा योजना का ऐलान कर सकती है. वहीं पुरानी सिंचाई परियोजना में वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने का प्रावधान हो सकता है.
इसी तरह ऊर्जा विभाग में इंदिरा गृह ज्योति योजना का नाम बदलकर इसे जारी रखा जा सकता है. इसी तरह सहकारिता विभाग में 0 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण देने की योजना को जारी रखा जाएगा. आगामी बजट में मौजूदा स्थितियों को देखते हुए नई योजनाओं को शुरू करने पर सरकार का फोकस कम रहेगा.