ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन महाअभियान: MP में 7 हजार सेंटर्स बनाए, हर दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की है. इसके लिए 7 हजार सेंटर बनाए गए हैं जिनपर हर दिन 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है.

Maha Vaccination Campaign in MP
एमपी में वैक्सीनेशन महाअभियान
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 3:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. 21 जून सोमवार से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) के लिए प्रदेशभर में 7 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. प्रदेश सरकार ने इन सेंटर्स पर 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ ही समाजसेवियों और राजनैतिक दलों के नेताओं से भी अपील की है कि वो इस अभियान में हिस्सा लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरुक करें.

7 हजार सेंटर्स बनाए, हर दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

महावैक्सीनेशन अभियान की भव्य तैयारियों

संगठन के प्रशिक्षण कार्य के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मीडिया से बात करते हुए 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) को लेकर जानकारी दी. सीएम ने कहा कि दूसरी लहर थमी है लेकिन संकट अभी टला नहीं है. सीएम ने कहा कि अनलॉक के बाद 6 से लेकर 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है. वायरस खत्म नहीं हुआ है इसलिए यह जरूरी है कि हम समय रहते सारे उपाय करें और तीसरी लहर प्रदेश को प्रभावित न कर पाए.

तिलक लगाकर होगी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बोले सीएम

7 हजार सेंटर्स, 10 लाख का टीकाकरण

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए सारे उपाय कर रही है लेकिन जनता को भी नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. इसके अलावा वैक्सीनेशन एक प्रभावी उपाय है. वैज्ञानिक और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वैक्सीन ही सुरक्षा है. इसलिए 21 जून से हम वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) शुरू कर रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश में वैक्सीनेशन 7 हजार सेंटर बनाए गए हैं, कोशिश यह रहेगी कि इन सेंटर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

सीएम ने सभी से की अपील

सीएम ने प्रदेश की जनता के साथ ही समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों से अपील की है कि इस वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) में हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करें. सीएम ने कहा कि वैक्सीन से ही हम जनता की जिंदगी को सुरक्षित कर सकते हैं. जनता के सहयोग से ये अभियान सफल होगा और तीसरी लहर से पहले हम जनता को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगा पाएंगे.

कोविड टीकाकरण महाभियान : प्रशासन ने पूरी की तैयारी, टीका लगाने का लक्ष्य तय

1 जुलाई से होगी जागरूकता यात्रा

बता दें कि वैक्सीन को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार लोगों को जागरुक करने की तैयारी की है. इसके तहत 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) के तहत प्रदेश में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, तो वहीं 1 से 3 जुलाई तक मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी. इसके तहत सीएम से लेकर मंत्री, विधायक और सभी जनप्रतिनिधि अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. 21 जून सोमवार से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) के लिए प्रदेशभर में 7 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. प्रदेश सरकार ने इन सेंटर्स पर 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ ही समाजसेवियों और राजनैतिक दलों के नेताओं से भी अपील की है कि वो इस अभियान में हिस्सा लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरुक करें.

7 हजार सेंटर्स बनाए, हर दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

महावैक्सीनेशन अभियान की भव्य तैयारियों

संगठन के प्रशिक्षण कार्य के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मीडिया से बात करते हुए 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) को लेकर जानकारी दी. सीएम ने कहा कि दूसरी लहर थमी है लेकिन संकट अभी टला नहीं है. सीएम ने कहा कि अनलॉक के बाद 6 से लेकर 8 हफ्ते के बीच तीसरी लहर आने की आशंका है. वायरस खत्म नहीं हुआ है इसलिए यह जरूरी है कि हम समय रहते सारे उपाय करें और तीसरी लहर प्रदेश को प्रभावित न कर पाए.

तिलक लगाकर होगी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बोले सीएम

7 हजार सेंटर्स, 10 लाख का टीकाकरण

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए सारे उपाय कर रही है लेकिन जनता को भी नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. इसके अलावा वैक्सीनेशन एक प्रभावी उपाय है. वैज्ञानिक और विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वैक्सीन ही सुरक्षा है. इसलिए 21 जून से हम वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) शुरू कर रहे हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश में वैक्सीनेशन 7 हजार सेंटर बनाए गए हैं, कोशिश यह रहेगी कि इन सेंटर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

सीएम ने सभी से की अपील

सीएम ने प्रदेश की जनता के साथ ही समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों से अपील की है कि इस वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) में हिस्सा लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करें. सीएम ने कहा कि वैक्सीन से ही हम जनता की जिंदगी को सुरक्षित कर सकते हैं. जनता के सहयोग से ये अभियान सफल होगा और तीसरी लहर से पहले हम जनता को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगा पाएंगे.

कोविड टीकाकरण महाभियान : प्रशासन ने पूरी की तैयारी, टीका लगाने का लक्ष्य तय

1 जुलाई से होगी जागरूकता यात्रा

बता दें कि वैक्सीन को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने लगातार लोगों को जागरुक करने की तैयारी की है. इसके तहत 21 जून से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान (MP Vaccination Maha Abhiyan) के तहत प्रदेश में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा, तो वहीं 1 से 3 जुलाई तक मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता यात्रा निकाली जाएगी. इसके तहत सीएम से लेकर मंत्री, विधायक और सभी जनप्रतिनिधि अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.