भोपाल। अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग जुट गया है. नए सिरे मतदाता सूची तैयार करने के लिए आयोग अपने काम में लग गया है. मतदाता सूची में गड़बड़ी को रोकने के लिए पहली बार मतदाता सूची से आधार को भी जोड़ा जाएगा. इसके लिए मतदाताओं से आधार नंबर लिए जाएंगे.
4 अगस्त से शुरू होंगी तैयारियां : मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम इस साल के नवंबर में किया जाएगा, लेकिन इसके लिए तैयारियां 4 अगस्त से शुरू होने जा रही हैं, जो 24 अगस्त तक चलेंगी. भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
MP में निर्वाचन की जानकारी 'चुनाव' एप पर, मतदाता और उम्मीदवार की जानकारी हासिल करना आसान
ये काम किए जाएंगे :
- एक अगस्त से सभी मतदाताओं से उनके आधार कार्ड की जानकारी मंगाई जाएगी. जिन मतदाताओं के पास आधार कार्ड नहीं हैं, वे दूसरे दस्तावेज दे सकेंगे.
- अगस्त माह में कलेक्टर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर उन्हें मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देंगे.
- चुनाव आयोग ने 18 साल की उम्र पूरी कर चुके नव मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए तीन तारीखें निर्धारित की हैं. ऐसे मतदाता 1 अप्रेल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को अपना नाम जुड़वा सकेंगे. ऐसे मतदाताओं को अब एक जनवरी का इंतजार नहीं करना होगा.
- 9 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा.
- 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने और आपत्तियों के संबंध में आवेदन लिए जाएंगे. 26 दिसंबर तक इन आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा.
- 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. (Preparations for assembly elections begin)
(Aadhar numbers added to voter list)