भोपाल। बीजेपी से राज्यसभा के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भोपाल एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने खासतौर पर तैयारी की हैं. ढोल नगाड़ों के साथ सिंधिया का स्वागत किया जा रहा है. इसके साथ ही फूल मालाओं की भी काफी सारी व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर काफी फोर्स तैनात है.
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे निकलकर भोपाल के बीजेपी कार्यालय जाएंगे, जहां उनके स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.