भोपाल। 14 फरवरी को मनाएं जाने वाले वैलेंटाइन्स डे के लिए राजधानी भोपाल के बाजार भी तैयार हैं. शहर के गिफ्ट्स शॉप्स में इस दिन के लिए पहले से ही कई तरह के गिफ्ट्स आइटम्स और ग्रीटिंग्स आ गए हैं. इसके साथ ही वैलेंटाइन्स वीक में मनाएं जाने वाले दिनों के लिए भी ग्राहकों की पसंद को देखते हुए अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स इस बार बाजार मिल रहे हैं.
एक गिफ्ट शॉप के ऑनर सुनील ओट ने बताया कि ग्राहकों को हर बार कुछ नया और यूनिक चाहिए होता है, जिससे उनका दिया गिफ्ट सबसे अलग दिखे. इस बात को ध्यान में रखते हुए नए फोटोफ्रेम, कोलाज, टैडी बियर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम हमने रखे है.
साथ ही मग, ग्रीटिंग कार्ड्स और मैसेज बॉक्स इस बार अलग है, जिनमें कई तरह के संदेश लिखे हैं और चाकलेट बॉक्स भी अलग-अलग डिज़ाइन से तैयार किये गए हैं. वहीं ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर अब कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी आर्डर पर तैयार किये जा रहे है. वहीं अगर कलर कलेक्शन को देखा जाएं तो रेड के अलावा पिंक, ब्लू और येलो कलर के गिफ्ट्स लोग लेना पसंद कर रहे हैं.