भोपाल। मध्यप्रदेश में प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2021 से शुरू होने जा रही है. फ्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के जरिए प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन मिलेगा. टेस्ट के माध्यम से कुल 540 सीटें भरी जानी हैं.
6 और 7 फरवरी को दो पालियों में होगी परीक्षा
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2021 से शुरू होगी तो वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी होगी. इसके अलावा आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी होगी. वहीं परीक्षा की तिथि 6 और 7 फरवरी 2021 होगी. इन दोनों तारीखों में पहली पाली की परीक्षा 7 बजे से 8 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होगी.
एडमिशन की आयु सीमा 17 से 28 साल
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन की आयु सीमा 17 से 28 साल तय की गई है. अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 55 फ़ीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी. वहीं अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये फीस होगी. ओबीसी, एससी-एसटी और डिसएबल के लिए 200 रुपये फीस निर्धारित की गई है.