भोपाल। प्रदेश के कई इलाकों में pre monsoon हलचल शुरू हो गई है. भोपाल समेत आसपास के जिलों में शाम होते ही बारिश शुरू हो गई, वहीं तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. झमाझम बारिश से जहां लोगों को राहत मिल रही है वहीं छिंदवाड़ा में निगम की बद इंतजामी की पोल भी खुल गई है.
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी
इस बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है लागतार अरब सागर और पश्चिमी बंगाल से नमी आ रही है. छिंदवाड़ा समेत भोपाल, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़ में तेज बौछारें पड़ीं. भोपाल में शाम 4 बजे से बादल छाने लगे और कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये दौर पूरे प्रदेश में एक सा बना है सभी जिलों में बारिश हो रही है वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में इसका कुछ ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
छिंदवाड़ा में प्री मानसून की बारिश, 2 घंटे की बारिश से नाले उफान पर
छिंदवाड़ां की बातें करें तो वहां pre monsoon बारिश ने ही निगम की आधी अधूरी तैयारी का उदाहरण पेश कर दिया, जब पहली बारिश में ही कई इलाकों के नाले लबालब भर गए. शहर में करीब 2 घंटे हुई लगातार बारिश से कई नाले ऊफान पर थे और निचले इलाकों में पानी भर गया. यहां के गौरैया रोड का नाला करीब 2 घंटे तक पुल के ऊपर से बहता रहा तो वहीं दूसरे नाले भी उफान पर थे इतना ही नहीं शहर की कई सड़कें तो दिख ही नहीं रहीं थी क्योंकि वो बारिश के पानी से भर गईं थीं. नगर निगम सवालों के घेरे में इसलिए भी है क्योंकि नाले और नालियों की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. ताकि मॉनसून के दौरान जलभराव की स्थिति ना बने. नगर निगम ने दावे तो किए थे लेकिन प्री मानसून की बारिश ने उनके दावे की पोल पट्टी खोल कर रख दी है.
आज से MP में दिखाई देगा 'तौकते तूफान' का असर, 12 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट
प्रदेश के इन जिलों में बारिश जारी
मौसम विभाग के अनुसार शाम 6 बजे तक छिंदवाड़ा में सबसे अधिक 38 मिमी, जबलपुर 11 मिमी, मंडला 8 मिमी, टीकमगढ़ 3 मिमी, शाजापुर 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है वहीं ग्वालियर चंबल सम्भाग में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है जहां तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है. भोपाल में 39.5 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री और जबलपुर में 38 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है.