भोपाल। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक हुई तेज बारिश के बाद मध्य प्रदेश में भी प्री मानसून बारिश की संभावना बढ़ गई है. राजधानी भोपाल में तेज हवाओं और बादलों की गरज के साथ बारिश हो रही है. राजधानी में शुक्रवार शाम 4 बजे से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
- मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग भोपाल द्वारा भी राजधानी में आने वाले दिनों में रोजाना बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल बढ़ने से राजधानी की वातावरण में नमी बढ़ गई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने शुक्रवार रात एमपी के कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताएं हैं.
तस्वीरों में देखिए पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की मस्ती, आपने पहले नहीं देखी होगी ऐसी तस्वीरें
- केरल में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर में बारिश होने की संभावना हैं. साथ ही कई जिलों में भी बिजली चमकने की संभावना है. वहीं, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-west Mansoon) के पहुंचने के साथ ही राज्य के कई क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी लक्षद्वीप के अधिकतर इलाकों में भी बारिश हुई है. इस मॉनसून के कारण केरल के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. साथ ही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है.