ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan ट्रेंड गाइडों की देखरेख में पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे मेहमान, जाने क्या है टूरिज्म विभाग का प्लान

इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए मध्यप्रदेश के टूरिज्म विभाग ने भी कमर कस ली है. उन्होंने प्रवासी भारतीयों को इंदौर और उसके आस-पास के पर्यटन स्थलों पर घुमाने के लिए ट्रेंड गाइड मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाई है. इसके लिए गाइडों की भोपाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. (Guests will visit tourist places trend guides)

Guests will visit tourist places trend guides
ट्रेंड गाइडों की देखरेख में पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे मेहमान
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:07 PM IST

भोपाल। पर्यटन स्थलों की आकर्षक तस्वीर प्रस्तुत करने में गाइड मां की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इंदौर में आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए पर्यटन स्थल पर विशेष गाइड तैनात रहेंगे. जबकि उनके साथ में भी कई गाइड की व्यवस्था की गई है.गाईड्स की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. (pravasi bhartiya sammelan)

गाइडों को दी जा रही ट्रेनिंगः मध्यप्रदेश में आने वाले प्रवासी भारतीय और ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान इंदौर में देश-विदेश से सम्मिलित होने वाले प्रतिनिधियों को शहर एवं आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण गाईड्स की देखरेख में कराया जाएगा. इसके लिए मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने गाइडों की ट्रेनिंग का प्रोग्राम शुरू किया गया. इस प्रोग्राम में उन्हें आने वाले प्रवासी भारतीयों के सामने किस तरह से प्रस्तुत होना है और किस तरह से उन्हें जानकारियां देना यह सभी बातें सिखाई जा रही है. (Training being given to the guides)

Pravasi Bhartiya Sammelan आकर्षक साज-सज्जा से इंदौर की झलक पश्चिमी देशों के विकसित शहरों जैसी

प्रवासी भारतीयों को ट्रेंड गाइड मिलेंगेः इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को हर रूप से महत्वपूर्ण बनाया जा रहा है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग भी लगातार काम करने में जुटा हुआ है, जो प्रवासी आएंगे वह आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने भी जाएंगे ऐसे में उनके साथ में पर्यटन विभाग ट्रेंड गाइड भी मुहैया करा रहा है. इसी को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास, विरासत और संस्कृति की आकर्षक तस्वीर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गाइड की होती है. (NRIs to get trend guide)

गाइड खुद भी दो-दो गाइड तैयार करेंगेः प्रमुख सचिव शुक्ला होटल लेक व्यू में गाईड्स की उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. प्रमुख सचिव शुक्ला ने प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने में गाईड्स की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पुरातात्विक महत्व के पर्यटन स्थल एवं अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी गाइड को जीवंतता के साथ देना चाहिये जैसे उस स्थल की आत्मा बोल रही हो. शुक्ला में सभी गाईड्स को अपने स्‍तर से 2-2 गाईड तैयार करने का अग्रह भी किया गया, ताकि पर्यटन स्‍थलों पर गाईड्स की कमी न हो. इंदौर,महेश्‍वर, माण्डू, ओंकारेश्‍वर, उज्जैन, भोपाल, सांची, उदयपुर, भीमबेटका, भोजपुर एवं आशापुरी के साथ-साथ मध्यप्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में प्रशिक्षण/उन्मुखीकरण आईआईटीटीएम. ग्वालियर के माध्यम से किया जा रहा है. वर्कशॉप में पुरातत्‍व विभाग एवं अन्‍य विषय विशेषज्ञों द्वारा भी गाईड्स को प्रशिक्षित किया गया. (know what is plan of tourism department)

भोपाल। पर्यटन स्थलों की आकर्षक तस्वीर प्रस्तुत करने में गाइड मां की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इंदौर में आने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए पर्यटन स्थल पर विशेष गाइड तैनात रहेंगे. जबकि उनके साथ में भी कई गाइड की व्यवस्था की गई है.गाईड्स की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. (pravasi bhartiya sammelan)

गाइडों को दी जा रही ट्रेनिंगः मध्यप्रदेश में आने वाले प्रवासी भारतीय और ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान इंदौर में देश-विदेश से सम्मिलित होने वाले प्रतिनिधियों को शहर एवं आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण गाईड्स की देखरेख में कराया जाएगा. इसके लिए मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने गाइडों की ट्रेनिंग का प्रोग्राम शुरू किया गया. इस प्रोग्राम में उन्हें आने वाले प्रवासी भारतीयों के सामने किस तरह से प्रस्तुत होना है और किस तरह से उन्हें जानकारियां देना यह सभी बातें सिखाई जा रही है. (Training being given to the guides)

Pravasi Bhartiya Sammelan आकर्षक साज-सज्जा से इंदौर की झलक पश्चिमी देशों के विकसित शहरों जैसी

प्रवासी भारतीयों को ट्रेंड गाइड मिलेंगेः इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को हर रूप से महत्वपूर्ण बनाया जा रहा है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश का पर्यटन विभाग भी लगातार काम करने में जुटा हुआ है, जो प्रवासी आएंगे वह आसपास के पर्यटन स्थलों पर घूमने भी जाएंगे ऐसे में उनके साथ में पर्यटन विभाग ट्रेंड गाइड भी मुहैया करा रहा है. इसी को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास, विरासत और संस्कृति की आकर्षक तस्वीर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गाइड की होती है. (NRIs to get trend guide)

गाइड खुद भी दो-दो गाइड तैयार करेंगेः प्रमुख सचिव शुक्ला होटल लेक व्यू में गाईड्स की उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. प्रमुख सचिव शुक्ला ने प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने में गाईड्स की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पुरातात्विक महत्व के पर्यटन स्थल एवं अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी गाइड को जीवंतता के साथ देना चाहिये जैसे उस स्थल की आत्मा बोल रही हो. शुक्ला में सभी गाईड्स को अपने स्‍तर से 2-2 गाईड तैयार करने का अग्रह भी किया गया, ताकि पर्यटन स्‍थलों पर गाईड्स की कमी न हो. इंदौर,महेश्‍वर, माण्डू, ओंकारेश्‍वर, उज्जैन, भोपाल, सांची, उदयपुर, भीमबेटका, भोजपुर एवं आशापुरी के साथ-साथ मध्यप्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में प्रशिक्षण/उन्मुखीकरण आईआईटीटीएम. ग्वालियर के माध्यम से किया जा रहा है. वर्कशॉप में पुरातत्‍व विभाग एवं अन्‍य विषय विशेषज्ञों द्वारा भी गाईड्स को प्रशिक्षित किया गया. (know what is plan of tourism department)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.