भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके भोपाल निवास पर धमकी भरा पत्र और साथ में संदिग्ध केमिकल भेजने वाले आरोपी को एटीएस टीम के द्वारा महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम सैयद रहमान है, जो पेशे से डॉक्टर भी है. हालांकि अभी एटीएस आरोपी को लेकर भोपाल नहीं आई है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की खबर के बाद भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर काफी खुश नजर आ रही हैं.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जो लोग इस मामले को लेकर नाटक करार दे रहे थे, उन लोगों को आज जवाब मिल गया है. कांग्रेस को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में कांग्रेस को अपना मुंह बंद रखना चाहिए. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले में कांग्रेस ने बहुत बुरी तरह से मुंह की खाई है.
'आंतकवादियों का साथ देती है कांग्रेस'
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जैसे ही यह पत्र आया था तो मैंने तुरंत ही इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दे दी थी. उन्होंने इस मामले को लेकर तुरंत जांच भी शुरू कर दी थी, फिर कांग्रेस के द्वारा तत्काल बयान आना शुरू हो गए थे कि यह सब नाटक है और यह सब ऐसा करती रहती है. कुल मिलाकर कांग्रेस को हमेशा आतंकवादियों का ही साथ देना है.
कांग्रेस को रहना चाहिए चुप
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'जो पत्र मेरे घर पर आया था वह उर्दू में भी था,लेकिन मैं उर्दू नहीं पढ़ पाती हूं, लेकिन उसका जो हिंदी अर्थ मुझे पता चला था वह मेरी जानकारी में आ गया था कि उस पत्र में आखिर क्या लिखा है, उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कम से कम कांग्रेस को अपना मुंह बंद रखना चाहिए.'
'सुरक्षा देना सरकार के हाथ'
प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार को मुझे सुरक्षा देनी है या नहीं देने यह तय करना सरकार का ही काम है. मेरी रक्षा तो ईश्वर और मेरे ठाकुर करते हैं और वैसे भी राष्ट्र भक्तों को कभी अपने प्राणों की फिक्र नहीं होती है वे तो हमेशा ही अपने देश पर अपने प्राण निछावर करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन हम जैसे लोग राष्ट्र की रक्षा हमेशा करेंगे और इस तरह के दुश्मनों से कभी डरने वाले नहीं हैं.