भोपाल। कोरोना को लेकर दिए गए अपने बयान पर भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा अपने बयान पर कायम हैं. कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर उन्होंने पलटवार किया और कहा कि मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रही हूं कि हनुमान चालीसा से कोरोना भागेगा. किसी के टिप्पणी करने से मैं अपना बयान नहीं बदलूंगी, क्योंकि हनुमान चालीसा, दिया जलाना, ताली बजाना ये सब हमारी श्रद्धा से जुड़ा है और ये सब साइंटिफिक है.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कोरोना काल में शासन-प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रहा है, लेकिन अगर हम श्रद्धा से भगवान की भक्ति करें, हनुमान चालीसा पढ़ें तो इससे कोरोना एक दिन जरूर भाग जाएगा. इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि साध्वी प्रज्ञातंत्र और मंत्र से कोरोना को भगाने की कोशिश कर रही हैं. जिस पर पलटवार करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस का क्या कहना है , इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
'पीएम मोदी के साथ जुड़ी है पूरी श्रद्धा'
5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जाएंगे, लेकिन पूरे भारत की श्रद्धा उनके साथ रहेगी. राम मंदिर भूमि पूजन में हर हिंदू जाना चाहता है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते शासन-प्रशासन के आदेशों को मानते हुए हम राम मंदिर भूमि पूजा में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारी श्रद्धा और पूरे भारत की श्रद्धा जुड़ी हुई हैं.