ETV Bharat / state

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बिगड़े बोल: 'बंगाल में मुमताज का लोकतंत्र, ताड़का की सरकार' - Pragya Singh Thakur of statement on Bengal violence

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल में बीजेपी कायकर्ताओं की हत्या पर कई सवाल खड़े किए हैं. सांसद प्रज्ञा सिंह ने टवीट करते हुए कहा मुमताज के लोकतंत्र, हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम हो रही है.

Pragya Singh Thakur
प्रज्ञा सिंह ठाकुर
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:48 AM IST

Updated : May 6, 2021, 9:01 AM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद हुई हिंसा को लेकर कई बड़े बीजेपी नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल हिंसा पर तीखी टिप्पणी की है और कहा कि 'ममता का बंगाल नहीं बल्कि मुमताज का बंगाल है'. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल में बीजेपी कायकर्ताओं की हत्या पर कई सवाल खड़े किए है. सांसद प्रज्ञा सिंह ने टवीट करते हुए कहा मुमताज के लोकतंत्र, हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम, हत्या, बलात्कार कलंकिनी..बस्स्स् शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और NRC बस यही उपाय हैं. संतों और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो 'राम' बनना ही होगा.

  • मुमताज लोकतंत्र,हिंदुओं @BJP4Bengal के कार्यकर्ताओं की निर्मम,हत्या,बलात्कार
    हे कलंकिनी..बस्स्स्
    शठे शाठ्यम समाचरेत,टिट फॉर टैट करना ही होगा।राष्ट्रपति शासनऔर NRCबस यही उपाय हैं।संतोऔर वीरोंकी भूमि पर ताड़का का शासन हो गया।अबतो "राम" बनना ही होगा।
    जय श्री राम @BJP4India @RSSorg

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी कर चुके हैं हिंसा की निंदा

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था प्रदेश में हुई हिंसा से बंटवारे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ममता 'फान' की त्रासदी झेल रहा है, हिंसक घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी ने खामोशी रही. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा निंदनीय है.

नीमच: 'यहां सिर्फ दावों का तमाशा' परिजनों के आंखों के सामने दम तोड़ रहे कोविड मरीज

दिग्विजय सिंह को हराया था प्रज्ञा ने

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पिछले चुनाव में लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव हराया था. इसके बाद से वे कई मुद्दों पर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं. इसके बाद भाजपा को किनारा करना पड़ा.

भोपाल। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के बाद हुई हिंसा को लेकर कई बड़े बीजेपी नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल हिंसा पर तीखी टिप्पणी की है और कहा कि 'ममता का बंगाल नहीं बल्कि मुमताज का बंगाल है'. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बंगाल में बीजेपी कायकर्ताओं की हत्या पर कई सवाल खड़े किए है. सांसद प्रज्ञा सिंह ने टवीट करते हुए कहा मुमताज के लोकतंत्र, हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम, हत्या, बलात्कार कलंकिनी..बस्स्स् शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और NRC बस यही उपाय हैं. संतों और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो 'राम' बनना ही होगा.

  • मुमताज लोकतंत्र,हिंदुओं @BJP4Bengal के कार्यकर्ताओं की निर्मम,हत्या,बलात्कार
    हे कलंकिनी..बस्स्स्
    शठे शाठ्यम समाचरेत,टिट फॉर टैट करना ही होगा।राष्ट्रपति शासनऔर NRCबस यही उपाय हैं।संतोऔर वीरोंकी भूमि पर ताड़का का शासन हो गया।अबतो "राम" बनना ही होगा।
    जय श्री राम @BJP4India @RSSorg

    — Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी कर चुके हैं हिंसा की निंदा

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था प्रदेश में हुई हिंसा से बंटवारे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ममता 'फान' की त्रासदी झेल रहा है, हिंसक घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी ने खामोशी रही. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा निंदनीय है.

नीमच: 'यहां सिर्फ दावों का तमाशा' परिजनों के आंखों के सामने दम तोड़ रहे कोविड मरीज

दिग्विजय सिंह को हराया था प्रज्ञा ने

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पिछले चुनाव में लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव हराया था. इसके बाद से वे कई मुद्दों पर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं. इसके बाद भाजपा को किनारा करना पड़ा.

Last Updated : May 6, 2021, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.