ETV Bharat / state

'महाराज' के चरणों में नतमस्तक मोहन के ये मंत्री, नजारा देख लोग हुए हैरान, सिंधिया ने तुरंत उठाया - सिंधिया के पैरों में गिरे प्रद्युम्न सिंह तोमर

Tomar Touch Scindia Feet In Bhopal: सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर तोमर कुछ ऐसा ही करते नजर आए की चर्चा होने लगी. एमपी में मंत्रिमंडल गठन से पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने महाराज यानि की सिंधिया के चरणों में गिर गए.

Tomar Touch Scindia Feet In Bhopal
सिंधिया के चरणों में मोहन के मंत्री
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 10:58 PM IST

भोपाल। राजनीति में आस्था की ऐसी तस्वीरें कम दिखाई देती हैं. माथा देखकर तिलक करने वाली सियासत के दौर में ऐसे नेता भी हैं, जिनका नेतृत्व बदल जाए लेकिन उनकी आसथा नहीं बदलती. एमपी में सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज कैबिनेट से अब मोहन कैबिनेट का हिस्सा बन गए, लेकिन उनके नेता तो लगता है जयोतिरादित्य सिंधिया ही हैं. भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे सिंधिया के चरणों में अपना सिर रखने के साथ उन्होंने अपने नेता का अभिवादन किया.

क्यों महाराज के चरणों में गिरे मोहन के मंत्री: मोहन कैबिनेट के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का चरण वंदना का पुराना रिकार्ड है. खासकर जब उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सामने खड़े हों. कमोबेश फिर यही तस्वीर बनी. सिंधिया एयरपोर्ट से शपथ ग्रहण कार्यक्राम के लिए जा रहे थे. उसी दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके आगे इस तरह से नतमस्तक हुए कि उन्होंने अपना सिर ही महाराज के कदमों में रख दिया. आस पास के लोग भी इस नजारे को हैरान होकर देख रहे थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली से भोपाल आए थे. ये वाकया उसी दौरान का है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहले उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनकी अगुवानी की. फिर इस तरह से उनके पैरों में गिर गए. हालांकि सिंधिया उन्हें उठा रहे थे.

Tomar touch scindia Feet in Bhopal
सिंधिया के चरणों में तोमर

पहले भी सरेबाजार करते रहे हैं चरण वंदन: ये पहला मौका नहीं था, शिवराज सरकार में उर्जा मंत्री रहते हुए और उसके पहले कमलनाथ सरकार में भी मंत्री पद पर रहते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर के आस्था में ये स्टंट दिखाई देते रहे हैं. कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें इसके लिए फटकार भी लगाई है.

यहां पढ़ें...

मोहन के मंत्री और महाराज की भक्ति: सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुई. उसके बाद सियासी गलियारों में ये सवाल उठने लगे कि आखिर मोहन के मंत्री के महाराज की इस भक्ति के क्या मायने निकाले जाएं. हालाकि राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं 'इसमें दो राय नहीं कि कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों को जगह देने मिलने की एक वजह खुद सिंधिया ही हैं. जो नेता एक मिनिट में अपने नेता के अपमान पर पार्टी छोड़ आए, उनकी निजी आस्थआ की तरह ही इसे देखना चाहिए.'

भोपाल। राजनीति में आस्था की ऐसी तस्वीरें कम दिखाई देती हैं. माथा देखकर तिलक करने वाली सियासत के दौर में ऐसे नेता भी हैं, जिनका नेतृत्व बदल जाए लेकिन उनकी आसथा नहीं बदलती. एमपी में सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज कैबिनेट से अब मोहन कैबिनेट का हिस्सा बन गए, लेकिन उनके नेता तो लगता है जयोतिरादित्य सिंधिया ही हैं. भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे सिंधिया के चरणों में अपना सिर रखने के साथ उन्होंने अपने नेता का अभिवादन किया.

क्यों महाराज के चरणों में गिरे मोहन के मंत्री: मोहन कैबिनेट के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का चरण वंदना का पुराना रिकार्ड है. खासकर जब उनके नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सामने खड़े हों. कमोबेश फिर यही तस्वीर बनी. सिंधिया एयरपोर्ट से शपथ ग्रहण कार्यक्राम के लिए जा रहे थे. उसी दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उनके आगे इस तरह से नतमस्तक हुए कि उन्होंने अपना सिर ही महाराज के कदमों में रख दिया. आस पास के लोग भी इस नजारे को हैरान होकर देख रहे थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली से भोपाल आए थे. ये वाकया उसी दौरान का है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पहले उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनकी अगुवानी की. फिर इस तरह से उनके पैरों में गिर गए. हालांकि सिंधिया उन्हें उठा रहे थे.

Tomar touch scindia Feet in Bhopal
सिंधिया के चरणों में तोमर

पहले भी सरेबाजार करते रहे हैं चरण वंदन: ये पहला मौका नहीं था, शिवराज सरकार में उर्जा मंत्री रहते हुए और उसके पहले कमलनाथ सरकार में भी मंत्री पद पर रहते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर के आस्था में ये स्टंट दिखाई देते रहे हैं. कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें इसके लिए फटकार भी लगाई है.

यहां पढ़ें...

मोहन के मंत्री और महाराज की भक्ति: सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुई. उसके बाद सियासी गलियारों में ये सवाल उठने लगे कि आखिर मोहन के मंत्री के महाराज की इस भक्ति के क्या मायने निकाले जाएं. हालाकि राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं 'इसमें दो राय नहीं कि कैबिनेट में सिंधिया समर्थकों को जगह देने मिलने की एक वजह खुद सिंधिया ही हैं. जो नेता एक मिनिट में अपने नेता के अपमान पर पार्टी छोड़ आए, उनकी निजी आस्थआ की तरह ही इसे देखना चाहिए.'

Last Updated : Dec 25, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.