भोपाल। खनिज निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, खनिज विभाग को माफियाओं से मुक्त कराना है, सरकार और विभाग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा राजस्व बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है. जिन जिलों के टेंडर बाकी बचे हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, ताकि रेत उत्खनन का काम शुरू हो सके.
प्रदेश के पांच जिलों में अभी रेत के टेंडर होना बाकी हैं. अभी तक रेत खदानों के 43 जिलों के टेंडर हो चुके हैं. हालांकि होशंगाबाद सहित आगर मालवा, उज्जैन, अशोकनगर और मंडला के टेंडर को निरस्त कर दिया गया है. अब इनके टेंडर सितंबर महीने में खोले जाएंगे. मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के मुताबिक जहां के भी टेंडर बाकी बचे हैं, उनकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कराई जाएगी.