भोपाल। भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी, राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने राहुल गांधी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि, कमलनाथ ने चीन के एजेंट की तरह काम किया था और जिसका फायदा राजीव गांधी फाउंडेशन को मिलता था.
भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी चीन और कांग्रेस के संबंधों को लेकर आरोप लगाया था कि, चीन से 3 लाख अमेरिकी डॉलर का फंड राजीव गांधी फाउंडेशन को मिला है. यही आरोप प्रभात झा ने लगाते हुए कहा कि, मौजूदा समय में भारत और चीन बॉर्डर पर तनातनी चल रही है. ऐसे में जिस तरह की बातें राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा की जा रही हैं, ऐसा लग रहा है कि, ये चीन की भाषा बोल रहे हैं. प्रभात झा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब यूपीए सरकार में कमलनाथ वाणिज्य मंत्री थे, उन्होंने चीन के एजेंट बनकर काम किया था और भारत में कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच बहुत सारे समझौते हुए थे. प्रभात झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उनके पास सारे रिकॉर्ड हैं, जो ये दर्शाते हैं कि, कांग्रेस चीन भक्ति में लिप्त हैं और राष्ट्रभक्ति के आगे घुटने टेकने वाली है. कमलनाथ से जवाब मांगते हुए प्रभात झा ने कहा कि, कमलनाथ इस मामले में जवाब दें कि वो भारत के नागरिक हैं या चीन के एजेंट. नहीं तो आने वाले समय में बीजेपी गांव-गांव शहर-शहर, कमलनाथ के इस कृत्य के बारे में प्रचार-प्रसार करेगी.