भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड इस साल भी पीपीटी की परीक्षा नहीं कराएगा. पॉलिटेक्निक संस्थाओं में सत्र 2021-22 में पीपीटी के बिना ही प्रवेश दिए जाएंगे.
देश भर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग ने पीपीटी की परीक्षा निरस्त कर दी हैं. इसके चलते दसवीं कक्षा की मेरिट के आधार पर प्रदेश के निजी और सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश दिए जाएंगे. इसके लिए 15 जुलाई के आसपास विभाग काउंसलिंग शुरू करा सकता हैं. पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पीपीटी की परीक्षा नहीं कराई थी.
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फिर बढ़ाई 4 परीक्षाओं की तारीख, इन एग्जाम पर पड़ेगा असर
कोरोना संक्रमण के चलते जहां एक ओर दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए कराए जाने वाले पीपीटी परीक्षा के बिना मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
137 शासकीय और निजी पॉलिटेक्निक संस्थाएं
पूरे प्रदेश में 137 शासकीय और निजी पॉलिटेक्निक संस्थाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें तकरीबन 28000 सीटें हैं. इनमें दसवीं के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं, लेकिन इस बार सीबीएसई और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट देने की तैयारी की जा रही है. मध्य प्रदेश बोर्ड 15 जून के आसपास दसवीं का रिजल्ट घोषित कर सकता हैं. रिजल्ट आने के बाद पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
पीपीटी एग्जाम स्थगित होने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग पिछले वर्ष की तरह इस साल भी दसवीं की मेरिट के आधार पर दाखिल देगा. हालांकि, परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया के लिए बनाया जा रहा कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया हैं.