भोपाल। राजधानी के बैरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की किसी ने गला दबाकर हत्या की है पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
हालांकि पुलिस ने अभी कुछ लोगों को संदिग्ध के तौर पर पकड़ा है और पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जैसे ही तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.