भोपाल। वातावरण में नमी के चलते प्रदेश का मौसम बार-बार बदल रहा हैं. पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में चार संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई हैं. इनमें रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग शामिल हैं.
बारिश की संभावना जताई
मौसम विभाग ने 12 मई को रीवा, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग में बारिश की संभावना जताई हैं. 14 मई को कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर के दक्षिणी भाग में लक्षद्वीप के आसपास बनने जा रहा हैं, जो धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर केरल और कर्नाटक तटीय क्षेत्र तक पहुंचेगा. इसके बाद 17 मई से इसका असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखाई देगा.
जम कर बरसे बदरा, जबलपुर में बेमौसम बरसात
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत सहित कई राज्यों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया हैं. मौसम विज्ञानी एसएन साहू के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं. बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है.