भोपाल। राज्यसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. मध्यप्रदेश में राज्यसभा की 11 में से 3 सीटों के लिए 19 जून को मतदान होना है, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार वोटिंग सेंट्रल हॉल में कराने की तैयारी है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. जिस कक्ष में आमतौर पर वोटिंग होती थी, वो कक्ष छोटा है. उधर विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों की स्वास्थ्य रिपोर्ट भी मांगी है, जिसमें सभी सामान्य पाए गए हैं.
राज्यसभा चुनाव पहले मार्च में होना तय था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे टाल दिया गया था. अब राज्यसभा चुनाव 19 जून को होना निर्धारित है, जिसकी तैयारी में विधानसभा सचिवालय जुट गया है, विधानसभा में आने-जाने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और स्क्रीनिंग के बाद ही विधानसभा में आने की अनुमति दी जा रही है. विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्यसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं, वोटिंग के दौरान पर्याप्त शारीरिक दूरी रखी जाए, इसके लिए सेंट्रल हॉल में इस बार वोटिंग कराई जाएगी. साथ ही जांच और सैनिटाइजेशन का इंतजाम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.
बीजेपी और कांग्रेस ने उतारे हैं दो-दो उम्मीदवार
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं, बीजेपी ने वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है, दिग्विजय सिंह दूसरी बार राज्यसभा के लिए मैदान में हैं. बीजेपी के प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद तीनों सीटें रिक्त हुई हैं, जिस पर चुनाव होना है. विधायकों की मौजूदा संख्या के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिलना लगभग तय माना जा रहा है.