भोपाल। जूनियर डॉक्टर और सरकार के बीच का विवाद जल्द ठंडा हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस हड़ताल में अब राजनीतिक रंग भी चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर जहां जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया, वहीं अब यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी जूनियर डॉक्टर के समर्थन में वीडियो जारी किया है.
जूडा के समर्थन में उतरे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष
मध्य प्रदेश में जूनियर डाक्टर्स की हड़ताल के समर्थन में अब यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी उतर आए हैं. विक्रांत भूरिया ने जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से जल्द मांगों को मानने की अपील की है. बता दें कि विक्रांत भूरिया खुद भी डॉक्टर है और पहले जूडा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. विक्रांत भूरिया का कहना है कि जूडा की मांगे सही हैं, उनको सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन आज सरकार अपनी बात से पलट रही है. भूरिया ने जूनियर डाक्टर्स के घरों पर पुलिस के द्वारा परिवार से पूछताछ करने की भी निंदा की है, उनका कहना है कि सरकार को इस तरह से आवाज दबाने का काम नहीं करना चाहिए.
Doctor's Strike: HC ने 24 घंटे में काम पर लौटने को कहा, जूडा ने की SC जाने की तैयारी
HC ने 24 घंटे में काम पर लौटने को कहा
वहीं जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल का मामला अब हाईकोर्ट भी पहुंच गया है. जबलपुर हाईकोर्ट में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के खिलाफ एक जनहित याचिका लगाई गई है. जिसपर हाईकोर्ट ने हड़ताल को गलत बताते हुए जूनियर डॉक्टर्स को 24 घंटे में काम पर लौटने का आदेश भी दिया है. इससे पहले 2014 और 2018 में भी हाईकोर्ट जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को गलत बता चुकी है.
सरकारी स्तर पर बातचीत विफल
इधर भोपाल में जूनियर डॉक्टर को मनाने का दौर भी लगातार जारी रहा. बल्लभ भवन में दोपहर बाद जूनियर डॉक्टरों और हेल्थ कमिश्नर की मुलाकात हुई, लेकिन यह बैठक भी विफल रही. जूनियर डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर बने रहने की बात कह रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक लिखित में पत्र नहीं मिलता तब तक वह हड़ताल वापस नहीं लेंगे.
देश भर से मिल रहा हड़ताल को समर्थन
इधर मध्य प्रदेश में जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को पूरे देश भर से समर्थन मिल रहा है. आईएमए की मध्य प्रदेश बॉडी के बाद कर्नाटक और लखनऊ के जूनियर डॉक्टर ने भी इनका समर्थन किया है. वहीं अन्य सीनियर डॉक्टर्स की एसोसिएशन भी इनके समर्थन में आ गई है.