ETV Bharat / state

चंद्रशेखर आजाद के नाम पर सियासत, भाजपा ने लगाया शहादत को भूलने का आरोप

मध्यप्रदेश में जन्मे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर जमकर सियासत शुरू हो गई है, दरअसल बीजेपी ने सत्ताधारी दल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि, प्रदेश में जन्मे महान क्रांतिकारी की शहादत को भुला दिया गया है.

Politics in the name of Chandrasekhar Azad
चंद्रशेखर आजाद के नाम पर सियासत
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:10 PM IST

भोपाल। अंग्रेजी हुकूमत का ईंट से ईंट बजाने वाले मध्यप्रदेश में जन्मे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सत्ताधारी दल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि, प्रदेश में जन्मे महान क्रांतिकारी की शहादत को भुला दिया गया है. भाजपा का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने ना तो उनके जन्म स्थान झाबुआ के भाबरा में कोई बड़ा आयोजन किया और ना ही ओरछा में हर साल होने वाले आयोजन को ही करवाने की कोई जरूरत समझी. बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए शहीदों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी जवाबी हमला किया है.

चंद्रशेखर आजाद के नाम पर सियासत

बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर लगाया शहीदों को भुलाने का आरोप

दरअसल प्रदेश के बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की, 'आज प्रदेश की माटी के सपूत झाबुआ के निकट भाबरा में जन्मे चंद्रशेखर आजाद, जो चिटगांव से लेकर पेशावर तक क्रांतिकारियों के नेता थे. वे मध्यप्रदेश में जन्मे थे और शहीद हुए थे. आज उनकी पुण्यतिथि है, लेकिन उनकी पुण्यतिथि पर कहीं कोई आयोजन प्रदेश सरकार ने नहीं किया है. क्रांतिकारियों का अपमान करने वाली सरकार चंद्रशेखर आजाद को भुला बैठी है. ओरछा में लगातार महोत्सव होता था, पिछले साल भी आयोजन नहीं किया. उनके जन्मस्थान भाबरा पर भी कोई बड़ा आयोजन नहीं किया. इससे समझ आता है कि अगर नेहरू खानदान का महापुरुष हैं, तो वह प्रेरणादायी है और अगर कोई क्रांतिकारी है, तो कांग्रेस को उसकी परवाह ही नहीं है'.

भाजपा अपना ज्ञान बढ़ाए, हम शहीदों पर राजनीति नहीं करते: कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा

बीजेपी के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, बीजेपी को अपने ज्ञान में वृद्धि की आवश्यकता है. बीजेपी को पहले देखना चाहिए कि, मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. पहले भाजपा अपना ज्ञान बढ़ाए, हम शहीदों पर राजनीति नहीं करते हैं, शहीदों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने में नहीं करते हैं. उनके बलिदान पर मुख्यमंत्री स्मरण कर चुके हैं, भाजपा अपने ज्ञान में वृद्धि कर स्तरीय आरोप लगाने से बाज आए.

भोपाल। अंग्रेजी हुकूमत का ईंट से ईंट बजाने वाले मध्यप्रदेश में जन्मे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने सत्ताधारी दल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि, प्रदेश में जन्मे महान क्रांतिकारी की शहादत को भुला दिया गया है. भाजपा का आरोप है कि कमलनाथ सरकार ने ना तो उनके जन्म स्थान झाबुआ के भाबरा में कोई बड़ा आयोजन किया और ना ही ओरछा में हर साल होने वाले आयोजन को ही करवाने की कोई जरूरत समझी. बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए शहीदों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी जवाबी हमला किया है.

चंद्रशेखर आजाद के नाम पर सियासत

बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर लगाया शहीदों को भुलाने का आरोप

दरअसल प्रदेश के बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की, 'आज प्रदेश की माटी के सपूत झाबुआ के निकट भाबरा में जन्मे चंद्रशेखर आजाद, जो चिटगांव से लेकर पेशावर तक क्रांतिकारियों के नेता थे. वे मध्यप्रदेश में जन्मे थे और शहीद हुए थे. आज उनकी पुण्यतिथि है, लेकिन उनकी पुण्यतिथि पर कहीं कोई आयोजन प्रदेश सरकार ने नहीं किया है. क्रांतिकारियों का अपमान करने वाली सरकार चंद्रशेखर आजाद को भुला बैठी है. ओरछा में लगातार महोत्सव होता था, पिछले साल भी आयोजन नहीं किया. उनके जन्मस्थान भाबरा पर भी कोई बड़ा आयोजन नहीं किया. इससे समझ आता है कि अगर नेहरू खानदान का महापुरुष हैं, तो वह प्रेरणादायी है और अगर कोई क्रांतिकारी है, तो कांग्रेस को उसकी परवाह ही नहीं है'.

भाजपा अपना ज्ञान बढ़ाए, हम शहीदों पर राजनीति नहीं करते: कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा

बीजेपी के आरोपों पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, बीजेपी को अपने ज्ञान में वृद्धि की आवश्यकता है. बीजेपी को पहले देखना चाहिए कि, मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. पहले भाजपा अपना ज्ञान बढ़ाए, हम शहीदों पर राजनीति नहीं करते हैं, शहीदों के नाम का उपयोग राजनीति चमकाने में नहीं करते हैं. उनके बलिदान पर मुख्यमंत्री स्मरण कर चुके हैं, भाजपा अपने ज्ञान में वृद्धि कर स्तरीय आरोप लगाने से बाज आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.