भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराध और सड़क हादसों पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन गंभीर नजर आ रहे हैं. गृह मंत्री बाला बच्चन ने बताया कि पुलिस विभाग में कसावट लाने की कोशिश की जा रही है. यही वजह है कि पुलिस के लिए नया प्लान तैयार हो रहा है. पुलिसकर्मी नए उपकरणों से लैस रहेंगे, तो वहीं पुलिस नई-नई तकनीक को भी इस्तेमाल करेगी.
पुलिस महकमे को हाईटेक बनाने की कवायद भी तेज हो गई है. इसके तहत वाहनों को भी बढ़ाया जा रहा है और इनके रिस्पॉन्स टाइम को भी कम करने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस अब नए उपकरणों से भी लैस रहेगी.इतना ही नहीं लगातार मध्य प्रदेश और खास तौर पर राजधानी भोपाल में सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है. इसके लिए भी पुलिस अब चौक-चौराहों पर साइन बोर्ड लगाएगी, जिससे हादसों में कमी आ सके. इसके अलावा ऐसे स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे, जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं.