भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में अब पुलिस ड्रोन कैमरों की मदद से वीडियोग्राफी कर रही है. पुलिस ने आज ऐसे स्लम एरिया की वीडियोग्राफी की है, जहां लोग बेवजह घर से बाहर घूम रहे हैं. पुलिस ने वीडियोग्राफी कर ड्रोन कैमरे में कई तस्वीरें भी कैद की हैं और इन लोगों के खिलाफ तस्वीरों के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी.
कोरोना वायरस के खतरे के बीच लगातार पुलिस भोपाल की जनता को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दे रही है, लेकिन राजधानी में कई ऐसे झुग्गी बस्ती वाले क्षेत्र हैं जहां लोग बिना कारण ही घर के बाहर घूमते पाए जा रहे हैं. लिहाजा आज पुलिस ने एक स्लम एरिया में ड्रोन कैमरे के जरिए वीडियोग्राफी की है.