भोपाल। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर और पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. राजधानी में धारा- 144 भी लागू कर दी गई है. सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है.
शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी तरह के भड़काऊ वीडियो- फोटो पोस्ट करने पर पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर रही है. साथ ही पुलिस ने सभी सोशल साइट्स पर मॉनिटरिंग भी शुरु कर दी है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, छोला मंदिर थाने से एक आरोपी को हिरासत में लिया है, साथ ही कई आरोपियों की तलाश की जा रही है.