ETV Bharat / state

भोपाल में चप्पल चोर की तलाश में जनता! - MP Latest News

कोरोना कर्फ्यू के दौरान भगवान के दर्शन करने लोग मंदिर पहुंचे, ऐसे में लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस मंदिर के बाहर रखे, सभी चप्पलों को बोरे में भरकर ले गई, इसके साथ ही मंदिर के बाहर खड़े वाहनों की हवा निकाल दी.

Police Seized Slippers And Shoes
पुलिसकर्मियों ने मंदिर के बाहर खड़ी गाड़ियों की हवा निकाली
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:50 AM IST

Updated : May 12, 2021, 5:28 PM IST

भोपाल। राजधानी की छोला पुलिस ने लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका निकाला है. पुलिस ने मंगलवार शाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों के जूत-चप्पल जब्त कर उसे थाने में जमा कर दिया. इतना ही नहीं लोग दोबारा ऐसी गलती न करें, इसके लिए वहां आने वाले लोगों की गाड़ियों की हवा तक निकाल दी. पुलिस की इस कार्रवाई को देख लोगों में भगदड़ मच गई. मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

नए अंदाज में पुलिस
  • मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग

छोला मंदिर थाने के TI अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि छोला हनुमानगंज मंदिर पूरी तरह बंद है. इसके बाद भी लोग यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं. पिछले दरवाजे में भी ताला होने के बाद लोग दरवाजे को धक्का देकर चोरी-छिपे अंदर चले जाते हैं. कई दिनों से लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. पकड़े जाने पर लोग ऐसा नहीं करने की बात कहके हुए निकल जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं.

कोरोना संक्रमितों के लिए मदद के लिए आगे आए लोग, कर रहे हर संभव प्रयास

  • सबक सिखाने के लिए पुलिस ने निकाला नया तरीका

समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो पुलिस ने परेशान होकर इस बार नया तरीका अपनाया है. लोगों के मंदिर जाने के बाद उनके जूते-चप्पल जब्त कर लिए गए. लोगों की गाड़ियों की हवा इसलिए निकाली गई, ताकि वे दोबारा यहां न आए. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था. हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन कर्फ्यू के नियमों का पालन तो सबको करना होगा.

भोपाल। राजधानी की छोला पुलिस ने लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका निकाला है. पुलिस ने मंगलवार शाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों के जूत-चप्पल जब्त कर उसे थाने में जमा कर दिया. इतना ही नहीं लोग दोबारा ऐसी गलती न करें, इसके लिए वहां आने वाले लोगों की गाड़ियों की हवा तक निकाल दी. पुलिस की इस कार्रवाई को देख लोगों में भगदड़ मच गई. मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

नए अंदाज में पुलिस
  • मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं लोग

छोला मंदिर थाने के TI अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि छोला हनुमानगंज मंदिर पूरी तरह बंद है. इसके बाद भी लोग यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं. पिछले दरवाजे में भी ताला होने के बाद लोग दरवाजे को धक्का देकर चोरी-छिपे अंदर चले जाते हैं. कई दिनों से लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है. पकड़े जाने पर लोग ऐसा नहीं करने की बात कहके हुए निकल जाते हैं, लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं.

कोरोना संक्रमितों के लिए मदद के लिए आगे आए लोग, कर रहे हर संभव प्रयास

  • सबक सिखाने के लिए पुलिस ने निकाला नया तरीका

समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने, तो पुलिस ने परेशान होकर इस बार नया तरीका अपनाया है. लोगों के मंदिर जाने के बाद उनके जूते-चप्पल जब्त कर लिए गए. लोगों की गाड़ियों की हवा इसलिए निकाली गई, ताकि वे दोबारा यहां न आए. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था. हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन कर्फ्यू के नियमों का पालन तो सबको करना होगा.

Last Updated : May 12, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.