ETV Bharat / state

पुलिस ने junior doctors के परिजन पर बनाया दबाव, डॉक्टरों ने कफन ओढ़ कर जताया विरोध - Junior doctor's demonstration in Bhopal

junior doctors पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने डॉक्टरों के घर में घुसकर परिजन पर दबाव बनाने की कोशिश की. इससे गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने गांधी मेडिकल कॉलेज के बाहर एकत्रित हुए सभी छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कफन को ओढ़ कर विरोध जताया. इनका कहना था कि सरकार ने अब तो यह स्थिति कर दी है, कि उन्हें कफन ही ओढ़ना पड़ रहा है.

Junior doctors protested by wearing a shroud
जूनियर डॉक्टरों ने कफन ओढ़ कर जताया विरोध
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 4:20 PM IST

भोपाल। अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे junior doctor अब सरकार के खिलाफ मुखर होते जा रहे हैं. मंगलवार रात को जूनियर डॉक्टरों के घर पर पुलिस पहुंचने और उनके माता-पिता पर दबाव बनाने की कोशिश का वीडियो ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था. जिसके बाद जूनियर डॉक्टर सरकार से खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो गए हैं. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने कफन ओढ़कर सरकार को जगाने की कोशिश की.

जूनियर डॉक्टरों ने कफन ओढ़ कर जताया विरोध
  • हमें भी गिरफ्तार किया जाए- जूनियर डॉक्टर

जूनियर डॉक्टर का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने उनके घर में पुलिस भेजकर उनके माता-पिता पर दबाव बनवाया जाता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि अब तो उनको भी गिरफ्तार किया जाए और जेल में भेज कर फांसी पर चढ़ा दिया जाए. तब भी यह अपनी मांगों से पीछे हटने वाले नहीं है. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार को जगाने की कोशिश की. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष शामिल रहे.

JUDA अध्यक्ष के माता-पिता को डराने घर पहुंची Police ! डॉक्टर ने जारी किया वीडियो,कहा-ओछे हथकंडों पर उतरा प्रशासन

  • मांगे नहीं मानी तो जारी रहेगा प्रदर्शन

जूडा ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो, यह प्रदर्शन जारी रहेगा. वही सरकार भी इस मामले में अपने स्टैंड पर कायम है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिर दोहराया कि जूनियर डॉक्टर हठधर्मिता कर रहे हैं. वहीं डॉक्टरों के घर पर पुलिस भेजकर दबाव बनाने के सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा.

  • कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- ये कैसी तानाशाही

जूनियर डॉक्टर के विरोध प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'शिवराज जी, ये कैसी तानाशाही है? प्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है, उनकी जायज मांगों को मानने की बजाय उनके घर देर रात को पुलिस भेजकर उनके बुजुर्ग परिजनो को धमकाया जा रहा है?'

  • शिवराज जी ,ये कैसी तानाशाही है ?
    प्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है , उनकी जायज़ माँगो को मानने की बजाय उनके घर देर रात को पुलिस भेजकर उनके बुजुर्ग परिजनो को धमकाया जा रहा है ?

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

JUDA अध्यक्ष के माता-पिता को डराने का मामला: जूनियर DOCTORS ने सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी

  • रात 2 बजे पुलिस पहुंची अध्यक्ष के घर

जूडा की हड़ताल खत्म कराने के लिए आधी रात को एक डॉक्टर के घर पर पुलिस पहुंची. डॉक्टरों के माता-पिता पर इन पुलिस वालों ने दबाव बनाते हुए कहा कि आपके बच्चे जो कर रहे हैं वो गलत है, उन्हें समझाएं. गांधी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष के सिंगरौली स्थित मकान पर 2 घंटे तक पुलिस बैठी रही. माता-पिता से बेवजह की पूछताछ करती रही. भोपाल में हड़ताल में शामिल जीएमसी के अध्यक्ष ने रात 2 बजे घर के फोटो और वीडियो जारी कर कहा कि वह सरकार के दबाव में नहीं आएंगे और हड़ताल जारी रहेगी.

भोपाल। अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे junior doctor अब सरकार के खिलाफ मुखर होते जा रहे हैं. मंगलवार रात को जूनियर डॉक्टरों के घर पर पुलिस पहुंचने और उनके माता-पिता पर दबाव बनाने की कोशिश का वीडियो ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाया था. जिसके बाद जूनियर डॉक्टर सरकार से खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो गए हैं. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने कफन ओढ़कर सरकार को जगाने की कोशिश की.

जूनियर डॉक्टरों ने कफन ओढ़ कर जताया विरोध
  • हमें भी गिरफ्तार किया जाए- जूनियर डॉक्टर

जूनियर डॉक्टर का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने उनके घर में पुलिस भेजकर उनके माता-पिता पर दबाव बनवाया जाता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि अब तो उनको भी गिरफ्तार किया जाए और जेल में भेज कर फांसी पर चढ़ा दिया जाए. तब भी यह अपनी मांगों से पीछे हटने वाले नहीं है. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए सरकार को जगाने की कोशिश की. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष शामिल रहे.

JUDA अध्यक्ष के माता-पिता को डराने घर पहुंची Police ! डॉक्टर ने जारी किया वीडियो,कहा-ओछे हथकंडों पर उतरा प्रशासन

  • मांगे नहीं मानी तो जारी रहेगा प्रदर्शन

जूडा ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो, यह प्रदर्शन जारी रहेगा. वही सरकार भी इस मामले में अपने स्टैंड पर कायम है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिर दोहराया कि जूनियर डॉक्टर हठधर्मिता कर रहे हैं. वहीं डॉक्टरों के घर पर पुलिस भेजकर दबाव बनाने के सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा.

  • कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- ये कैसी तानाशाही

जूनियर डॉक्टर के विरोध प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'शिवराज जी, ये कैसी तानाशाही है? प्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है, उनकी जायज मांगों को मानने की बजाय उनके घर देर रात को पुलिस भेजकर उनके बुजुर्ग परिजनो को धमकाया जा रहा है?'

  • शिवराज जी ,ये कैसी तानाशाही है ?
    प्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर है , उनकी जायज़ माँगो को मानने की बजाय उनके घर देर रात को पुलिस भेजकर उनके बुजुर्ग परिजनो को धमकाया जा रहा है ?

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

JUDA अध्यक्ष के माता-पिता को डराने का मामला: जूनियर DOCTORS ने सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी

  • रात 2 बजे पुलिस पहुंची अध्यक्ष के घर

जूडा की हड़ताल खत्म कराने के लिए आधी रात को एक डॉक्टर के घर पर पुलिस पहुंची. डॉक्टरों के माता-पिता पर इन पुलिस वालों ने दबाव बनाते हुए कहा कि आपके बच्चे जो कर रहे हैं वो गलत है, उन्हें समझाएं. गांधी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष के सिंगरौली स्थित मकान पर 2 घंटे तक पुलिस बैठी रही. माता-पिता से बेवजह की पूछताछ करती रही. भोपाल में हड़ताल में शामिल जीएमसी के अध्यक्ष ने रात 2 बजे घर के फोटो और वीडियो जारी कर कहा कि वह सरकार के दबाव में नहीं आएंगे और हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.