भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. हालात को देखते हुए कई राज्यों में सरकारों ने लॉक डॉउन कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते भोपाल नगर निगम मोहल्लों सड़कों गलियों में साफ सफाई और दवा का छिड़काव कर रहा है, तो अब पुलिस थानों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.
हालांकि पुलिस थानों में आला अधिकारियों के निर्देश पर साफ सफाई के इंतजाम किए गए हैं, जिन पर सख्ती से अमल हो रहा है . इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा पुलिस थानों की साफ-सफाई और दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है. इस दौरान मंगलवार को हनुमानगंज थाना में भी दवा का छिड़काव कराया गया. लिहाजा पुलिस थाना में सैनिटाइज और सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा इस लिहाज से और भी जरूरी है कि वह दिन रात नागरिकों की सुरक्षा में तत्पर है.