ETV Bharat / state

सट्टा किंग को मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, भोपाल लाकर कुछ ही घंटे में छोड़ा - भोपाल पुलिस पूछताछ के बाद छोड़ गई

दुबई में बैठकर भारत के अलग-अलग शहरों में सट्टे का धंधा चलाने वाले को भोपाल पुलिस ने पूछताछ के बाद जमानत पर छोड़ दिया है.

सट्टा किंग गिरीश तलरेजा
author img

By

Published : May 20, 2019, 8:37 AM IST

भोपाल| दुबई में बैठकर भारत के अलग-अलग शहरों में सट्टे का धंधा चलाने वाले सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था. गिरीश के खिलाफ भोपाल पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.

भोपाल पुलिस ने सट्टा किंग को छोड़ा

मुंबई पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस की 4 सदस्य टीम मुंबई पहुंची. वहां से सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई थी. माना जा रहा था कि उससे मामले की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटे के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

पुलिस ने 20 अप्रैल को भोपाल के सात स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी. जिसमें एक करोड़ से ज्यादा की नकदी और 500 करोड़ रुपए के टर्नओवर का हिसाब लिखे हुए दस्तावेज जब्त किए थे.

पुलिस की जांच में सामने आया था कि इन लोगों के द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है और इसका मुख्य सरगना गिरीश तलरेजा दुबई से इस पूरे रैकेट को हैंडल कर रहा था. जिसे देखते हुए गिरीश के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था .

भोपाल पुलिस की टीम मुंबई से गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर देर शाम भोपाल में आई थी. भोपाल पहुंचने के बाद कोलार थाने में उससे कुछ देर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

सट्टा किंग के नाम से मशहूर गिरीश तलरेजा भोपाल के चुना भट्टी क्षेत्र में ईडन गार्डन में निवास करता है . लेकिन सट्टे का पूरा धंधा है दुबई से ही हैंडल करता है. आरोपी गिरीश के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 553 /19 धारा 3 , 4 ,(क ) धूत क्रीडा अधिनियम और 109 आईपीसी के तहत फरार चल रहा था . पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह दुबई में बैठकर नरेश हेमनानी को आईडी देता था. आरोपी से पासपोर्ट और मोबाइल जब्त किया गया है.

कोलार थाना प्रभारी अनिल बाजपेई का कहना है कि गिरीश तलरेजा को मुंबई से भोपाल लेकर आए थे. क्योंकि उसके ऊपर पुराना आईपीएल में सट्टे का मामला दर्ज है. जो कि 20 अप्रैल को कोलार थाने में छापामार कार्रवाई के बाद दर्ज किया गया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. लेकिन सट्टा जमानती अपराध है इसलिए उसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जमानत पर छोड़ा गया है .

भोपाल| दुबई में बैठकर भारत के अलग-अलग शहरों में सट्टे का धंधा चलाने वाले सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था. गिरीश के खिलाफ भोपाल पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.

भोपाल पुलिस ने सट्टा किंग को छोड़ा

मुंबई पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस की 4 सदस्य टीम मुंबई पहुंची. वहां से सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई थी. माना जा रहा था कि उससे मामले की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटे के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.

पुलिस ने 20 अप्रैल को भोपाल के सात स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी. जिसमें एक करोड़ से ज्यादा की नकदी और 500 करोड़ रुपए के टर्नओवर का हिसाब लिखे हुए दस्तावेज जब्त किए थे.

पुलिस की जांच में सामने आया था कि इन लोगों के द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है और इसका मुख्य सरगना गिरीश तलरेजा दुबई से इस पूरे रैकेट को हैंडल कर रहा था. जिसे देखते हुए गिरीश के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था .

भोपाल पुलिस की टीम मुंबई से गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर देर शाम भोपाल में आई थी. भोपाल पहुंचने के बाद कोलार थाने में उससे कुछ देर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

सट्टा किंग के नाम से मशहूर गिरीश तलरेजा भोपाल के चुना भट्टी क्षेत्र में ईडन गार्डन में निवास करता है . लेकिन सट्टे का पूरा धंधा है दुबई से ही हैंडल करता है. आरोपी गिरीश के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 553 /19 धारा 3 , 4 ,(क ) धूत क्रीडा अधिनियम और 109 आईपीसी के तहत फरार चल रहा था . पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह दुबई में बैठकर नरेश हेमनानी को आईडी देता था. आरोपी से पासपोर्ट और मोबाइल जब्त किया गया है.

कोलार थाना प्रभारी अनिल बाजपेई का कहना है कि गिरीश तलरेजा को मुंबई से भोपाल लेकर आए थे. क्योंकि उसके ऊपर पुराना आईपीएल में सट्टे का मामला दर्ज है. जो कि 20 अप्रैल को कोलार थाने में छापामार कार्रवाई के बाद दर्ज किया गया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. लेकिन सट्टा जमानती अपराध है इसलिए उसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जमानत पर छोड़ा गया है .

Intro:भारी मशक्कत के बाद सट्टा किंग को किया मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार , भोपाल लाकर कुछ ही घंटे में जमानत पर छोड़ा


भोपाल | दुबई में बैठकर भारत के अलग-अलग शहरों में सट्टे का धंधा चलाने वाले सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था क्योंकि गिरीश के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था मुंबई पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस की 4 सदस्य टीम मुंबई पहुंचकर वहां से सट्टा किंग गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर भोपाल ले आई थी .माना जा रहा था कि उस से मामले की पूछताछ के तहत रिमांड पर लिया जाएगा लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटे के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया .


बता दें कि 20 अप्रैल को पुलिस के द्वारा भोपाल के सात स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई थी जिसमें एक करोड़ से ज्यादा की नकदी एवं 500 करोड़ रुपए के टर्नओवर का हिसाब लिखे हुए दस्तावेज जप्त किए गए थे पुलिस की जांच में सामने आया था कि इन लोगों के द्वारा आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने का काम किया जा रहा है और इसका मुख्य सरगना गिरीश तलरेजा दुबई से इस पूरे रैकेट को हैंडल कर रहा था जिसे देखते हुए गिरीश के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था . भोपाल पुलिस की टीम मुंबई से गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर देर शाम भोपाल में आई थी भोपाल पहुंचने के बाद कोलार थाने में उससे कुछ देर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है .




Body:सट्टा किंग के नाम से मशहूर गिरीश तलरेजा भोपाल के चुना भट्टी क्षेत्र में ईडन गार्डन में निवास करता है . लेकिन सट्टे का पूरा धंधा है दुबई से ही हैंडल करता है .आरोपी गिरीश के खिलाफ पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 553 /19 धारा 3 , 4 ,(क ) धूत क्रीडा अधिनियम व 109 आईपीसी के तहत फरार चल रहा था . पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह दुबई में बैठकर नरेश हेमनानी को आईडी देता था . आरोपी से पासपोर्ट एवं मोबाइल जप्त कर लिया गया है .


Conclusion:कोलार थाना प्रभारी अनिल बाजपेई का कहना है कि गिरीश तलरेजा को मुंबई से भोपाल लेकर आए थे क्योंकि उसके ऊपर पुराना आईपीएल में सट्टे का मामला दर्ज है जो कि 20 अप्रैल को कोलार थाने में छापामार कार्यवाही के बाद दर्ज किया गया था पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है लेकिन सट्टा जमानती अपराध है इसलिए उसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जमानत पर छोड़ा गया है .


उन्होंने कहा कि गिरीश से कई मामलों को लेकर पूछताछ होना है इस कार्यवाही में जो जो मामले सामने आएंगे उससे सभी में लगातार पूछताछ की जाएगी उसे आगामी पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा उन्होंने कहा कि गिरीश को जमानत पर छोड़ा गया है लेकिन भोपाल छोड़कर नहीं जा सकता है उसे भोपाल में ही रहना पड़ेगा .



माना जा रहा है कि पुलिस गिरीश के देश के अन्य शहरों में फैले नेटवर्क की भी जानकारी जुटाना चाहती है इसके अलावा सट्टे से होने वाली कमाई का आरोपी कहां कहां निवेश करता है और इसकी संपत्ति कितनी है इसकी जानकारी भी जुटाने के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जाएंगे इस मामले में इनकम टैक्स भी अपनी नजर बनाए हुए हैं साथ ही गिरीश के सभी बैंक खातों को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है .


गिरीश के रुतबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसको जमानत दिलवाने के लिए भोपाल के कई रसूखदार कोलार थाने पहुंचे थे और उसे घर ले जाने के लिए कई महंगी गाड़ियां थाने के बाहर उसका इंतजार कर रही थी जैसे ही उसे जमानत दी गई उसे तुरंत उसके परिचित गाड़ी में बिठाकर मीडिया से बचाते हुए निकाल ले गए .

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.