भोपाल। कोरोना के घटते मामलों के बीच पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है. पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी से रोक हटा दी है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को पत्र लिखकर छुट्टी पर लगी रोक हटाने के निर्देश दिए है.
अप्रैल में लगाई गई थी रोक
अप्रैल माह में कोरोना (Covid-19) संक्रमण के बेकाबू होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी थी. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को बहुत जरूरी होने पर ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने के निर्देश दिए थे.
PHQ के अधिकारियों- कर्मचारियों को DGP का आदेश, मंगलवार -शुक्रवार वर्दी पहनना अनिवार्य
इसके अलावा कम महत्वपूर्ण पत्राचार को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि अब प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में काफी कमी आ गई है, इसी के चलते पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक हटा ली है. इसका फायदा प्रदेश के 1 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों को होगा.
कम हुई कोरोना की रफ्तार
मध्य प्रदेश में कोरोना (Covid-19) की रफ्तार हर दिन के साथ कम होती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 224 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3610 रह गई है.