भोपाल। राजधानी पुलिस को दो अलग-अलग मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गांजा बेचने व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने वाहन चोरों को एक दर्जन वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.
पहला मामला
बता दें कि राजधानी में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके चलते पुलिस ने चोर की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस को पता चला कि एक युवक गांजा बेच रहा है तो पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने उसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने सख्त होकर उसके साथ पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना अंजाम देने को भी स्वीकारा. वहीं पुलिस का कहना है कि लगभग ने अभी तक 50 जगहों पर चोरी कर चुका है. अभी चोरी में इसके पास से लगभग 1 किलो 200 ग्राम डेढ़ लाख रुपए का बरामद किया है.
दूसरा मामला
राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोका था. इसने अपनी गाड़ी के चोरी का होना बताया, जिसके चलते पुलिस ने उसे से सख्त हो कर पूछताछ की उसने वाहन चोरी की घटना को स्वीकारा. वहीं पुलिस ने उसके साथी को भी पकड़ लिया. इसके चलते पुलिस ने दोनों के पास से लगभग 12 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. वाहनों की कीमत लगभग 325000 बताई जा रही है.