भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में अक्टूबर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि युवक ने सुल्तान ठाकुर नाम के व्यक्ति की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया था. युवक की मां से आरोपी सुल्तान ठाकुर के अवैध संबंध थे, जिसके चलते आरोपी लगातार युवक को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली थी. वहीं पुलिस लगातार इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुल्तान ठाकुर के मृतक युवक की मां से अवैध संबंध थे. संदेह के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी सुल्तान ठाकुर से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी बात बता दी. बताया जा रहा है कि महिला का पहला पति मर चुका था.