भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल में पुलिस कांस्टेबल के हंगामा करने का मामला सामने आया है. हॉस्पिटल प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि अनिल बिरथरे नाम के कॉन्स्टेबल ने स्टॉफ के साथ अभद्रता की है. हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है. एएसपी राजेश सिंह भदोरिया ने कहा कि यदि किसी तरह के अभद्रता की शिकायत आएगी तो जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी.
नेचुरल इंजरी की रिपोर्ट बनाने के लिए दे रहा था दबाव
डॉक्टर करिश्मा बताया कि कॉन्स्टेबल नेचुरल इंजरी की रिपोर्ट बनाने का दबाव दे रहा था. परंतु वे बिना रिपोर्ट आए कैसे नेचुरल इंजरी लिख देती. डॉक्टर करिश्मा के अनुसार जब उन्होंने मना किया तो कॉन्स्टेबल भड़क गया और अभद्रता करने लगा.
स्टॉफ नौकरी छोड़ने की कर रहा है बात
हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ करिश्मा ने बताया कि घटना होने के बाद स्टॉफ नौकरी छोड़कर जाने की बात कर रहा है. स्टॉफ का कहना है कि पुलिस वाले जो लोगों की सुरक्षा के लिए होते हैं. वह इस तरह अभद्रता करेंगे तो वे हॉस्पिटल आना बंद कर देंगे.
पुलिस का कहना शिकायत प्राप्त होगी तो करेंगे कार्रवाई
एएसपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि यदि किसी तरह की हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत प्राप्त होगी तो हम जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. लेकिन अभी तक हॉस्पिटल की ओर से कोई भी शिकायती आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
क्या है मामला
मारपीट के मामले में एक पेशेंट को पांव में चोट आई थी, उसकी मेडिकल रिपोर्ट मांगने के लिए कॉन्स्टेबल अनिल बिरथरे हॉस्पिटल गया था. जहां जल्द ओपिनियन लिखने को को लेकर कहा सुनी हो गई.