भोपाल। राजधानी में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने पुलिस पर चेकिंग के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है. गाड़ी के सभी कागजात होने के बावजूद पुलिस ने युवक को रोककर थाने बुलाया और कहा कि, वो तभी गाड़ी ले जा सकता है, जब एक हजार रुपए का चालान भरे.
![Police doing indiscriminate checking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:08_mp-bpl-04-chalani-karyavahi-pkg-10003_17062020165847_1706f_02049_317.jpg)
भोपाल में लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस वाहन चेकिंग करने में जुट गई है, चालानी कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन लोगों का कहना है कि, पुलिस चेकिंग के नाम पर वसूली कर रही है. वहीं युवक का कहना है कि, वो लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार है. लेकिन पुलिस को तो सिर्फ वसूली से मतलब है.