ETV Bharat / state

एक प्लॉट को तीन लोगों को बेचने के मामले में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन गांजा तस्कर भी गिरफ्तार - Ganja smuggler arrested

राजधानी भोपाल में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और मादक पार्दथ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. छोला थाना इलाके में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को अलग-अलग प्लॉट बेच दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested accused
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 12:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हो गई है. लोगों के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में पुलिस ने एक प्लॉट को तीन लोगों के बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है.

एक प्लॉट 3 लोगों को बेचने का मामला

राजधानी के छोला थाना इलाके में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने एक ही प्लॉट को तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया और 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद में रहने वाले विनोद सिंह ठाकुर और गोविंदपुरा निवासी अखिलेश द्विवेदी ने थाने आकर संयुक्त शिकायत की थी, कि माहोली गांव निवासी नंदकिशोर लोधी ने एक ही प्लॉट को दोनों को बेचा है. नंद किशोर ने वर्ष 2017 में 7 लाख में माहोली स्थित प्लॉट अखिलेश को बेचा था. जिसकी विधिवत रजिस्ट्री भी कराई गई थी. 2020 में पैसे के लालच में नंदकिशोर ने बेचा जा चुका वही प्लॉट पांच लाख में विनोद सिंह को भी बेच दिया. इसके पांच माह बाद नंद किशोर ने वही प्लॉट रायसेन निवासी हीरालाल जाटव को भी बेच दिया. पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी नंदकिशोर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों को सस्ती भूमि बेचने के लालच दे रहे भूमाफिया

ग्राम माहोली में कृषि भूमि पर प्लॉट काटने का कारोबार कई सालों से चल रहा है. सस्ती कीमतों का लालच देकर कुछ लोग धोखाधड़ी भी कर रहे हैं. शहर के रातीबड़, कोलार शाहपुरा, गांधीनगर सहित लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी पूर्व में भी कई क्षेत्र में हो चुकी है. जिसके मामले थाने,कोर्ट,और ईओडब्ल्यू में चल रहे हैं.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके दो साथी फरार चल रहे हैं. पूछताछ में क्राइम ब्रांच की टीम ने पाया कि यह लोग अब्दुल्लागंज से गांजा लाकर भोपाल में बेचने का काम करते थे. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो गांजा तस्करों को बागसेवनिया से गिरफ्तार किया. जिनका नाम दयाल उर्फ दयाराम और अर्जुन है. इनके पास से 22 किलो गांजा रखा हुआ और बागसेवनिया में किसी को देने जा रहे थे.

11 मील में दिया था बेचने के लिए गांजा

पूछताछ के दौरान गांजा तस्करों ने बताया कि एक दोस्त सुनील ने 11 मील पर इन्हें गांजा बेचने के लिए दिया था. क्राइम ब्रांच को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तुरंत 11 मील पहुंच गई और आरोपी से 22 किलो गांजा बरामद कर लिया. जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हो गई है. लोगों के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में पुलिस ने एक प्लॉट को तीन लोगों के बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है.

एक प्लॉट 3 लोगों को बेचने का मामला

राजधानी के छोला थाना इलाके में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने एक ही प्लॉट को तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया और 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद में रहने वाले विनोद सिंह ठाकुर और गोविंदपुरा निवासी अखिलेश द्विवेदी ने थाने आकर संयुक्त शिकायत की थी, कि माहोली गांव निवासी नंदकिशोर लोधी ने एक ही प्लॉट को दोनों को बेचा है. नंद किशोर ने वर्ष 2017 में 7 लाख में माहोली स्थित प्लॉट अखिलेश को बेचा था. जिसकी विधिवत रजिस्ट्री भी कराई गई थी. 2020 में पैसे के लालच में नंदकिशोर ने बेचा जा चुका वही प्लॉट पांच लाख में विनोद सिंह को भी बेच दिया. इसके पांच माह बाद नंद किशोर ने वही प्लॉट रायसेन निवासी हीरालाल जाटव को भी बेच दिया. पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी नंदकिशोर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों को सस्ती भूमि बेचने के लालच दे रहे भूमाफिया

ग्राम माहोली में कृषि भूमि पर प्लॉट काटने का कारोबार कई सालों से चल रहा है. सस्ती कीमतों का लालच देकर कुछ लोग धोखाधड़ी भी कर रहे हैं. शहर के रातीबड़, कोलार शाहपुरा, गांधीनगर सहित लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी पूर्व में भी कई क्षेत्र में हो चुकी है. जिसके मामले थाने,कोर्ट,और ईओडब्ल्यू में चल रहे हैं.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके दो साथी फरार चल रहे हैं. पूछताछ में क्राइम ब्रांच की टीम ने पाया कि यह लोग अब्दुल्लागंज से गांजा लाकर भोपाल में बेचने का काम करते थे. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो गांजा तस्करों को बागसेवनिया से गिरफ्तार किया. जिनका नाम दयाल उर्फ दयाराम और अर्जुन है. इनके पास से 22 किलो गांजा रखा हुआ और बागसेवनिया में किसी को देने जा रहे थे.

11 मील में दिया था बेचने के लिए गांजा

पूछताछ के दौरान गांजा तस्करों ने बताया कि एक दोस्त सुनील ने 11 मील पर इन्हें गांजा बेचने के लिए दिया था. क्राइम ब्रांच को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तुरंत 11 मील पहुंच गई और आरोपी से 22 किलो गांजा बरामद कर लिया. जिसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.