भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया है और लोग अपने-अपने घरों में बैठे हुए हैं. इसके बावजूद कुछ लोग गलत काम करने का मौका ढ़ूंढ ही लेते हैं. जहां कुछ महिलाओं द्वारा जुआ खेलने का मामला सामने आया है. जिसमें सभी महिलाएं शॉपिंग करने का बहाना बनाकर घर से एक बुटीक में जाकर जुआ खेलती थीं. जिसके बाद कोहेफिजा थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
शॉपिंग के बहाने खेलती थीं जुआ
दरअसल ये सभी महिलाएं जुआ खेलने की आदी हैं और लोगों को गुमराह कर लंबे समय से एक बुटीक में जुआ खेल रही हैं. इन महिलाओं का जुआ खेलने का अंदाज भी रोचक है. ये महिलाएं घर से शॉपिंग करने का बहाना बनाकर बुटीक जाती थीं, जिससे लोगों को लगे की ये खरीददारी करने आई हैं, जिसके लिए वे अपने साथ में कैरी बैग भी लेकर आती थीं, इन महिलाओं का जुआ खेलने का जुर्म लंबे समय से छिपा हुआ था जो अब सामने आ गया है.
बुटीक की आड़ में चल रहा था जुआ
कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित जैन नगर में एक बुटीक की आड़ में जुआ चल रहा था. महिलाएं शॉपिंग करने के बहाने एक-एक कर बुटीक में एकत्रित होती थीं और फिर महिलाओं की महफिल जमी, जहां जुए के माध्यम से दांव लगाने का खेल शुरू हो गया, लेकिन इन महिलाओं के जुआ खेलने की सूचना पुलिस तक एक मुखबिर के माध्यम से पहुंच गई. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, जिसमें सभी महिलाओं सहित इनका साथ देने वाले दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. इस बुटीक में पुलिस से बचने के लिए भी तरह तरह के इंतजाम किए गए थे, साथ ही बाहर क्या हो रहा है उस पर भी निगाह रखने के लिए यहां पर सीसीटीवी कैमरे का इंतजाम किया गया था. अंदर बैठे लोग लगातार कैमरों के माध्यम से हर चीज पर निगाह रखते थे. पुलिस की कार्रवाई में पांच महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.
ताश के पत्ते और नगद जब्त
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जब गेट का ताला खुलवाया तो अंदर बुटीक के बाजू वाले कमरे में पांच महिलाएं और दो पुरूष जुआ खेलते हुए मिले. मौके से पुलिस ने ताश के पत्ते और 15 हजार 300 रुपए बरामद किए हैं. दोनों पुरूष किराने का सामान सप्लाई करने का काम करते हैं. पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि पांच में से कुछ महिलाएं पहले भी जुआ खेलते हुए पकड़ी जा चुकी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अब ये भी जांच कर रही है कि इस बुटीक में और कितनी महिलाएं आया करती थीं, जो यहां आकर जुआ खेलती थीं. साथ ही इस बुटीक में कितने लंबे समय से जुआ खिलाया जा रहा था.