ETV Bharat / state

हत्या के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव - nazirabad police

भोपाल में जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद घटना में घायल शख्स की मौत गऊ है. वहीं पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तार लोगों में एक शख्स के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.

corona update
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:20 AM IST

भोपाल। नजीराबाद इलाके में जमीनी विवाद पर एक युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह गांव छोड़कर बाहर भागने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इधर पकड़े गए आरोपियों में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

corona update
कोरोना अपडेट

थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक गत सोलह अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राम भमौरा निवासी जगदीश गुर्जर और उनके परिजनों नानाजी गुर्जर, गजराज सिंह गुर्जर और अन्य के साथ गांव के ही कंचन सिंह गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर, हिम्मत सिंह गुर्जर समेत पांच अन्य लोगों ने हमला कर दिया था. उनके बीच गांव की शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इस हमले में गजराज सिंह गुर्जर को गंभीर चोट आई थी, जिसे इलाज के लिए भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीस अगस्त की रात करीब ग्यारह बजे गजराज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में पहले मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था. गजराज की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई गई थी.

आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था, साथ ही तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात था. शनिवार को सूचना मिली कि हत्या के आरोपी ग्राम भंवरटा और पटपड़ा के बीच जंगल में छिपे हैं और कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं. इस पर थाना प्रभारी सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम लक्ष्मण सिंह गुर्जर, विष्णु गुर्जर, अर्जुन सिंह गुर्जर, बापूलाल गुर्जर और हिम्मत सिंह गुर्जर बताए. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई में लगे सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि आरोपी ने किसी भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से इंकार किया है, लेकिन रैपिड टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई. इसके बाद उसे एम्बुलेंस की मदद से जेल दाखिल कराया गया, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम द्वारा पूरी एहतियात बरती गई थी.

भोपाल। नजीराबाद इलाके में जमीनी विवाद पर एक युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह गांव छोड़कर बाहर भागने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इधर पकड़े गए आरोपियों में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

corona update
कोरोना अपडेट

थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक गत सोलह अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राम भमौरा निवासी जगदीश गुर्जर और उनके परिजनों नानाजी गुर्जर, गजराज सिंह गुर्जर और अन्य के साथ गांव के ही कंचन सिंह गुर्जर, ज्ञान सिंह गुर्जर, हिम्मत सिंह गुर्जर समेत पांच अन्य लोगों ने हमला कर दिया था. उनके बीच गांव की शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था. इस हमले में गजराज सिंह गुर्जर को गंभीर चोट आई थी, जिसे इलाज के लिए भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीस अगस्त की रात करीब ग्यारह बजे गजराज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में पहले मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था. गजराज की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई गई थी.

आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था, साथ ही तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात था. शनिवार को सूचना मिली कि हत्या के आरोपी ग्राम भंवरटा और पटपड़ा के बीच जंगल में छिपे हैं और कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं. इस पर थाना प्रभारी सिंह अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम लक्ष्मण सिंह गुर्जर, विष्णु गुर्जर, अर्जुन सिंह गुर्जर, बापूलाल गुर्जर और हिम्मत सिंह गुर्जर बताए. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई में लगे सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि आरोपी ने किसी भी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से इंकार किया है, लेकिन रैपिड टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई. इसके बाद उसे एम्बुलेंस की मदद से जेल दाखिल कराया गया, जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम द्वारा पूरी एहतियात बरती गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.