भोपाल। बैरसिया में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर 28 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की और लाखों रुपए का महुआ लहान को नष्ट किया. पुलिस ने कल देर रात बेरसिया के तरावली गांव स्थित बिजोरी (कंजर) टपरों पर छापामार कार्रवाई की और उनके द्वारा बनाई जा रही शराब और उसकी सामग्री को जब्त किया. हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की भनक लगते ही कंजर परिवार सहित जंगल में भाग गए.
पुलिस की भनक लगते जंगल मे भागे आरोपी
दरअसल कल देर रात को बैरसिया के तरावली गांव स्थित कंजर डेरा पर पुलिस ने अबैध शराब पकड़ने के लिये दबिश दी थी. दबिश टीम को दूर से देखकर काफी संख्या में कंजर (बिजौरी) अपने परिवार सहित जंगल की तरफ भागे, जिनका टीम द्वारा घेराबंदी कर पीछा किया गया जो नहीं मिले. कंजर टपरों में 35 हजार किलो ग्राम के लगभग महुआ लहान आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नष्ट किया गया साथ ही 1800 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी महुआ गुड़ शराब भिन्न-भिन्न बिजौरी टपरों से प्राप्त हुई है.
पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर बनाए कुल 20 प्रकरण
उपरोक्त कार्रवाई में 15 प्रकरण आबकारी विभाग के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत बनाए गये हैं. पांच प्रकरण बैरसिया पुलिस के द्वारा बनाए गए हैं. उक्त नष्ट की गई महुआ लहान और जब्त की गई कच्ची हाथ भट्टी शराब की कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपए है. इन अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वाले कंजरों की तलाश कर इनके खिलाफ सख़्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.