भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्म वर्ष पर कवि सम्मेलन प्रायोजित समय पर नहीं हो पाया था. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. रविन्द्र भवन भोपाल में संस्कृति मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दीप जलाकर कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कवियों का सम्मान भी किया.
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया गया. इस गरिमामय कवि सम्मेलन में बड़ी संख्या में काव्य प्रेमी उपस्थित थे. कार्यक्रम में ग्वालियर से डॉ कीर्ति काले ने वंदना प्रस्तुती दी. कवि सम्मेलन में दिल्ली से सुनील जोगी, कानपुर से शबीना अदीब,उज्जैन से अशोक भाटी समेत कई कवियों ने काव्य रचनाएं सुनाई. इस अवसर पर अम्रता सिंह और प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग पंकज राग भी मौजूद रहे.
कवि सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर संस्कृति मंत्री ने कहा कि संस्कृति को बढ़ावा देने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का हमेशा ही अभिनय योगदान रहा है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने देश की हर संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है. मध्य प्रदेश की सरकार भी भारतीय संस्कृति को लगातार नए आयाम देने की कोशिश कर रही है. इसी के तहत प्रदेश भर में अलग-अलग स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.