भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित महासम्मेलन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे है. इस दिन पीएम प्रदेश की 2 योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. जंबूरी मैदान में आयोजित महासम्ममेलन में प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में 'सिकलसेल उन्मूलन मिशन' और 'राशन आपके ग्राम योजना' का शुभारंभ करेंगे. इधर प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए.
MP पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए बना रहे थे हथियार, पुलिस फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
एक-एक आदिवासी गांव को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि महासम्ममेलन में प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश में 'सिकलसेल उन्मूलन मिशन' और 'राशन आपके ग्राम योजना' का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम में पीवीटीजी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तथा कोविड-19 पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन होगा. राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आरंभ होगा. भोपाल सहित प्रदेश की प्रत्येक जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, टेलीविजन सेट तथा वेबकास्ट के माध्यम से जनजातीय भाई-बहनों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. मोदी के संबोधन से प्रदेश के सभी जनजातीय महिला स्व-सहायता समूह, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों, किसान सम्मान योजना के हितग्राहियों, लाडली लक्ष्मी के अंतर्गत लाभान्वित बेटियों और ऐसी अन्य योजनाओं से जुड़े सभी व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा.
सभी जिलों में बनेगा कंट्रोल रूम
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले व्यक्तियों के लिए व्यवस्थित तथा सुरक्षित परिवहन, भोजन तथा आवास व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम के साथ-साथ प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए तथा बसों के आवागमन के संबंध में कंट्रोल रूम निरंतर आपस में सम्पर्क में रहें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बस के लिए एक प्रशासकीय अधिकारी-कर्मचारी और एक जनप्रतिनिधि को जिम्मेदारी दी जाए. जिला स्तर पर भी समन्वयक नियुक्त कर जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए.
स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय जननायकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में विभिन्न जनजातियों के लगभग 2 लाख व्यक्ति सहभागिता करेंगे. वेबकॉस्ट के माध्यम से भारी संख्या में जनजाति लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. प्रदेश की सभी जनजातियां जैसे गौंड, बैगा, भील, कोरकू, सहरिया, कोल आदि की कार्यक्रम में सहभागिता होगी. यह कार्यक्रम जनजातियों की परम्परागत वेशभूषा, संस्कृति, जीवन मूल्यों आदि को अभिव्यक्त करेगा. जंबूरी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय जननायकों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. कार्यक्रम में वोकल फॉर लोकल की थीम पर आजीविका मिशन और वन-धन योजना के अंतर्गत जनजातीय समुदाय के स्व-सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.