भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ता महाकुंभ में बीजेपी की सरकार और कांग्रेस की सत्ता के दौर का फर्क बताया. मोदी ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं को ये समझाया कि किस तरह कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया और बीजेपी की कोशिशों से मध्य प्रदेश की कुल आबादी से ज्यादा 13.5 करोड़ लोग बीते पांच साल में गरीबी रेखा से बाहर निकाल दिए गये.
-
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पिछले 5 साल में देश के साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये मोदी की गांरटी का नतीजा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #भाजपा_कार्यकर्ता_महाकुम्भ pic.twitter.com/cx47l7az1O
">भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पिछले 5 साल में देश के साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये मोदी की गांरटी का नतीजा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2023
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #भाजपा_कार्यकर्ता_महाकुम्भ pic.twitter.com/cx47l7az1Oभारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पिछले 5 साल में देश के साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये मोदी की गांरटी का नतीजा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2023
- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #भाजपा_कार्यकर्ता_महाकुम्भ pic.twitter.com/cx47l7az1O
जब कार्यकर्ताओं से बोले मोदी आंकड़ा याद रखोगे : पीएम मोदी ने कहा कि "कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया... मैं फिर आपसे पूछूंगा 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था... किसने दिया था... क्या कांग्रेस ने अपना वायदा पूरा किया. कांग्रेस ने वादा पूरा किया... फिर मोदी बोले एक और आंकड़ा बताना चाहता हूं. पक्का याद रखोगे आंकड़ा...सुनिएगा... ये आंकड़ा है साढ़े 13 करोड़... कितना साढ़े 13 करोड़. ये मध्य प्रदेश की कुल आबादी से भी ज्यादा है. बीजेपी सरकार के पांच साल में ही देश में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये सुनके आपको आनंद होता है कि नहीं है. गरीबों का कल्याण अपना काम है कि नहीं है. साढ़े 13 करोड़ की बात कर रहा हूं. एमपी की कुल आबादी से ज्यादा लोग देश में गरीबी से बाहर निकाले हैं."
ये भी पढ़ें: |
विकसित भारत से जुड़े हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है कांग्रेस: पीएम मोदी ने कहा कि "आप देखेंगे कि कांग्रेस विकसित भारत से जुड़े हर प्रोजेक्ट की आलोचना करती है. आपको याद होगा कांग्रेस ने डिजीटल इंडिया का विरोध किया आज भारत के यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है. भारत में रिकार्ड डिजीटल लेन देन हो रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को ये भी पसंद नहीं है. बीजेपी आज आधुनिक सड़कें, चौड़े हाईवे एक्सप्रेव वे बना रही है, लेकिन कांग्रेस इसकी आलोचना करती है . बीजेपी आज वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेने ला रही है. स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की प्रशंसा हर कोई कर रहा है. ये भी कांग्रेस को नहीं पच रहा है. बीजेपी बुलेट ट्रेन पर काम कर रही है इसकी भी कांग्रेस आलोचना करती है. बीजेपी ने नया भव्य संसद बनाया. पूरे देश इसकी भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है, लेकिन कांग्रेस ने पहले दिन से विरोध शुरू कर दिया. अब भी नकारात्मकता फैला रहे हैं कांग्रेस वाले. भारत कुछ भी नया करे. भारत कोई भी उपलब्धि हासिल करे कांग्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आता है."