ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, सीएम शिवराज भी होंगे शामिल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस

कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे. इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे. इसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.(PM Modi to interact with Chief Ministers).

pm modi and cm shivraj
पीएम मोदी सीएम शिवराज
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 7:06 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे. इसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना की चौथी लहर में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. (pm narednra modi video conference)

एमपी में कोरोना के 13 नए मरीज मिलेः मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 13 नए मरीज मिले हैं. इस तरह प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.2% पर पहुंच गई है. मंगलवार को 5633 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 36 को रिजेक्ट कर दिया गया और 5620 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता व्यक्त की है. आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए नियमित मास्क लगाना और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. (pm modi and cm shivraj)

पीएम ने की देशवासियों से अपीलः प्रधानमंत्री ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रविवार को देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. (corona case in mp)

पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, कहा- दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, गेहूं एक्सपोर्ट और महाकाल मंदिर कॉरिडोर रहे मुख्य कंसर्न

बता दें कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए. इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.

-पीटीआई

नई दिल्ली/भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इस संवाद के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की स्थिति पर एक प्रस्तुति भी देंगे. इसमें प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना की चौथी लहर में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. (pm narednra modi video conference)

एमपी में कोरोना के 13 नए मरीज मिलेः मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 13 नए मरीज मिले हैं. इस तरह प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.2% पर पहुंच गई है. मंगलवार को 5633 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 36 को रिजेक्ट कर दिया गया और 5620 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता व्यक्त की है. आज किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए नियमित मास्क लगाना और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. (pm modi and cm shivraj)

पीएम ने की देशवासियों से अपीलः प्रधानमंत्री ने देश में एक बार फिर से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रविवार को देशवासियों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाले दिनों में ईद, अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम की जयंती और वैशाख बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये सभी त्योहार संयम, पवित्रता, दान और सद्भाव पर बल देते हैं और आप सभी को मैं इसकी अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. (corona case in mp)

पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, कहा- दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, गेहूं एक्सपोर्ट और महाकाल मंदिर कॉरिडोर रहे मुख्य कंसर्न

बता दें कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए. इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.

-पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.