भोपाल। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने एमपी आए पीएम मोदी की यात्रा को चुनावी चश्में से देखिए तो अप्रैल महीने में इस यात्रा के साथ शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री इसी महीने 24 अप्रैल को विंध्य क्षेत्र के दौरे पर होंगे. जहां वो पंचायत सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने खुद पीएम मोदी का मध्यप्रदेश आना राजनीतिक तौर पर चुनावी साल में बड़ा संदेश है. जिस तरह से बीजेपी के तमाम नेता दावे करते रहे हैं कि प्रदेश की तरक्की के लिए डबल इंजन की सरकार जरुरी है. वंदे भारत ट्रेन को उसकी मिसाल की तरह पेश किया जा रहा है. 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी इसी रणनीति पर काम कर रही है.
डबल इंजन की सरकार से दौड़ी एमपी में वंदे भारत: ग्यारहवी वंदे भारत भोपाल से दिल्ली की ओर दौड़ेगी. मध्यप्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी और पीएम मोदी की मौजूदगी में इस एक्सप्रेस की पहली यात्रा चुनावी साल में क्या संदेश देगी, इस पर गौर करें तो पाएंगे कि वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए एमपी के चुनाव से लेकर भोपाल से दिल्ली तक के लिए लंबे समय से एक ट्रेन की मांग पर तुरंत एक्शन तक बीजेपी ये बता रही है कि केन्द्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार कितनी असरदार होती है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के भोपाल आगमन पर बयान दिया है कि प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेश के सौभाग्य के सुर्योदय के समान है. बीजेपी 2023 के चुनाव में एंटी इन्कमबेंसी से निपटने पीएम मोदी के चेहरे की ढाल का भरपूर इस्तेमाल करेगी. शुरुआत चुनावी साल में सौगातों के साथ हो गई है.
डबल इंजन सरकार में बढ़ी सौगातें: बीजेपी के तमाम नेता चुनावी सभाओं में जिस डबल इंजन की सरकार का दम भरते हैं. बीजेपी अब मध्यप्रदेश जैसे चुनावी मुहाने पर खड़े राज्य में ये लगातार बताने की कोशिश कर रही है कि डबल इंजन सरकार के फायदे क्या हैं. अगर राज्य और केन्द्र में एक ही पार्टी की सरकार हो तो किस तरीके से विकास को गति मिलती है. शुरुआत किसानों को दी जाने वाली कल्याण निधि के जरिए की जा चुकी है. जिसमें राज्य सरकार के खाते से चार हजार और केन्द्र की पीएम किसान सम्मान निधि के योजना से 6 हजार दिए जाते हैं. प्रदेश के 80 लाख से ज्यादा किसान इसका लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा देखिए तो एमपी में 50 एकलव्य स्कूल खोले जाने से लेकर पीएम आवास योजना में बढ़ते हितग्राही बीजेपी को सीधे इफैक्ट करने वाली योजनाओं और उसके लाभार्थियों की सूची चुनावी साल में भुनाने की पूरी तैयारी किए बैठी है.
वंदे भारत से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें |
वंदे भारत चुनावी साल में इस रफ्तार का असर: क्या वंदे भारत एक्सप्रेस चुनावी साल में बीजेपी को रफ्तार देगी. ग्वालियर चंबल में ट्रेन की स्टापेज इस इलाके की चुनावी सियासत पर कितना असर पड़ेगा. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में वंदे भारत के स्टापेज को लेकर आभार भी जताया है. साढे़ सात घंटे में वंदे भारत नई दल्ली पहुंच जाएगी. पूरी तरह एयर कंडीशनर इस ट्रेन नए भारत की तस्वीर पेश करती है. पूरी तरह भारत में निर्मित इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं भी हैं. जिनमें सीसीटीवी सर्विलांस से लेकर वाई फाई की सुविधा और बायो वैक्यूम शौचालय भी है. वंदे भारत की स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलेगी.