ETV Bharat / state

PM मोदी का भोपाल दौरा 1 अप्रैल को, सेना प्रमुखों के साथ होगी अहम बैठक - भोपाल सहित अन्य शहरों में अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे. वह यहां पर सेना के तीनों प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले यानी 31 मार्च को भोपाल आ जाएंगे.

PM Modi visit Bhopal on April 1
PM मोदी का भोपाल दौरा 1 अप्रैल को
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:19 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय सेना के तीनों प्रमुख और अन्य अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में थल सेना, जल सेना और वायुसेना प्रमुखों के अलावा बड़े अफसरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत करेंगे. दुनिया में कुछ देशों के बीच चल रहे तनाव के साथ ही रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध से उपजे नए हालातों पर इस मीटिंग में मंथन किया जाएगा. पूर्वोत्तर देशों में जारी सैन्य गतिविधियों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि सितंबर 2022 में कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी चीते छोड़ने आए थे.

भोपाल सहित अन्य शहरों में अलर्ट: इस अहम मीटिंग के मद्देनजर राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवान बुलाए जाएंगे. इस मीटिंग की तैयारी के लिए मंत्रालय में बैठक होगी. सीएम शिवराज सिंह मंत्रालय में पीएम मोदी के दौरे की समीक्षा करेंगे.

31 मार्च को भागवत भोपाल में : 31 मार्च को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी भोपाल में होंगे. भागवत भोपाल के लाल परेड मैदान में सिंधी समाज के समागम को संबोधित करेंगे. इसमें देशभर के सिंधी समाज के लोग शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं. संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के बाद संघ प्रमुख के प्रवास के चलते अनुषांगिक संगठनों की बैठक भी होनी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंधी समाज का समागम : बता दें मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में संघ सामाजिक तानाबाना बुनने में लगा है. सिंधी समाज के समागम में 50 हजार से ज्यादा लोगों को बुलाने की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि सिंधी समाज के वीरपुरुष हेमू कालानी 19 साल की उम्र में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे. लाल परेड में उनके जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय सेना के तीनों प्रमुख और अन्य अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में थल सेना, जल सेना और वायुसेना प्रमुखों के अलावा बड़े अफसरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत करेंगे. दुनिया में कुछ देशों के बीच चल रहे तनाव के साथ ही रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध से उपजे नए हालातों पर इस मीटिंग में मंथन किया जाएगा. पूर्वोत्तर देशों में जारी सैन्य गतिविधियों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. बता दें कि सितंबर 2022 में कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी चीते छोड़ने आए थे.

भोपाल सहित अन्य शहरों में अलर्ट: इस अहम मीटिंग के मद्देनजर राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवान बुलाए जाएंगे. इस मीटिंग की तैयारी के लिए मंत्रालय में बैठक होगी. सीएम शिवराज सिंह मंत्रालय में पीएम मोदी के दौरे की समीक्षा करेंगे.

31 मार्च को भागवत भोपाल में : 31 मार्च को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी भोपाल में होंगे. भागवत भोपाल के लाल परेड मैदान में सिंधी समाज के समागम को संबोधित करेंगे. इसमें देशभर के सिंधी समाज के लोग शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं. संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के बाद संघ प्रमुख के प्रवास के चलते अनुषांगिक संगठनों की बैठक भी होनी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंधी समाज का समागम : बता दें मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में संघ सामाजिक तानाबाना बुनने में लगा है. सिंधी समाज के समागम में 50 हजार से ज्यादा लोगों को बुलाने की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि सिंधी समाज के वीरपुरुष हेमू कालानी 19 साल की उम्र में स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे. लाल परेड में उनके जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.